बड़ी खबर…आईपीएस जलाल होगे बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के नए आईजी…सीमा की सुरक्षा प्राथमिकता

फोटो कैप्शन- बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के नव-नियुक्त आईजी आईपीएस आसिफ जलाल। (सौजन्य बीएसएफ पीआरओ विभाग)

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

अभी-अभी सीमा सुरक्षा बल पंजाब फ्रंटियर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पंजाब फ्रंटियर के नए आईजी आईपीएस आसिफ जलाल होगे। जलाल हिमाचल-प्रदेश के वर्ष 2002 बैच के आईपीएस है। पूर्व में गृह-मंत्रालय में निदेशक रह चुके है।

आसिफ के मुताबिक, सीमा की सुरक्षा करना उनकी प्राथमिकता रहेंगी। आसिफ, हिमाचल -प्रदेश में सहायक अधीक्षक ऑफ पुलिस, अधीक्षक ऑफ पुलिस, दिल्ली केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में सहायक अधीक्षक भी रह चुके है। हिमाचल-प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए गुड़िया हेल्पलाइन भी उनकी देन रह चुकी है। 

50% LikesVS
50% Dislikes