बड़ी खबर—कोरोना विस्फोट…….इटली से आई अमृतसर फ्लाइट में 125 कोरोना संक्रमित निकले, लगभग 180 थे सवार…प्राथमिक जांच में आया सामने लगभग सभी थे विदेशी

प्रतीकात्मक तस्वीर

स्वास्थ्य प्रशासन में मचा हड़कंप….एयरपोर्ट के लिए कई टीमें रवाना…..उपचार के लिए जुटी स्वास्थ्य टीम

एसएनई न्यूज़.अमृतसर/चंडीगढ़।

पंजाब में गुरुवार को कोरोना विस्फोट ने तहलका मचा दिया। ईटली से अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दोपहर के लगभग 12.30 बजे पहुंची। यात्री जहाज में लगभग 180 यात्री सवार थे। उनकी स्वास्थ्य चेकिंग की गई तो रिपोर्ट में 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। खबर मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। विभिन्न टीमें हवाई अड्डा के लिए रवाना हो गई। उनके उपचार में स्वास्थ्य विभाग की टीमें जुटी गई।

ओमीक्रोन वैरिएंट की संभावना को देखते हुए, इनके खून के नमूने प्रयोगशाला भेज दिए। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि किसी में ओमीक्रोन का वेरिएंट तो नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि पूर्व में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में उनकी स्वास्थ्य टीम उपस्थित है। हर यात्री का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। ईटली से आई लगभग 180 सवार यात्रियों की उनकी टीम ने कोरोना टेस्ट के सैंपल  लिए तो रिपोर्ट ने सब को हैरान कर दिया कि लगभग 125 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए।

फिलहाल, उन्हें अपनी देखरेख तथा बढ़िया इलाज के लिए दाखिल कर लिया गया। किसी प्रकार से उन्हें कोई कमी नहीं महसूस होने दी जाएगी। पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के इतने अधिक केस एकदम सामने आने की पुष्टि कर दी। फिलहाल हालात चिंताजनक दिखाई दे रहे है। जिसके लिए पूर्व में राज्य सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमें चौकन्य हो चुकी है। तीसरी लहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। 

100% LikesVS
0% Dislikes