बड़ी खबर……पंजाब को दहलाने की कोशिश नाकाम…….मोगा में केटीएफ के 3 आतंकी भारी विस्फोट समेत गिरफ्तार….कनाडा में बैठे डल्ला के इशारे पर देनी थी बड़ी वारदात को अंजाम

फोटो कैप्शन- पकड़े गए खालिस्तान टाइगर फोर्स के कथित आतंकी।

2 हैंड ग्रेनेड, दो 9 एमएम पिस्टल, 3 मैगजीन, 18 जिंदा रौंद समेत एक कार बरामद

एसएनई न्यूज़/मोगा/चंडीगढ़।

देश के प्रधानमंत्री की पंजाब में चूक के उपरांत शुक्रवार खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के तीन कथित आतंकी गिरफ्तार किए गए। पुलिस को नाका पर चकमा देकर फरार होने की कोशिश नाकाम कर दिया गया। इनके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोट एवं हथियार बरामद हुए। 2 हैंड ग्रेनेड, दो 9 एमएम पिस्टल, 3 मैगजीन, 18 जिंदा रौंद समेत एक कार बरामद की गई। मोगा के गांव चुगावा के रहने वाले गुरप्रीत सिंह गोपी, वरिंदर सिंह, बलजीत सिंह के खिलाफ आतंकी गतिविधियों की संलिप्तता में शामिल कथित धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। इस बात की पुष्टि जिला मोगा के पुलिस आयुक्त चरणजीत सिंह सोहल ने की।

उनके मुताबिक,प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सभी कथित अपराधी विदेश (कनाडा) में बैठे अर्शदीप सिंह डल्ला के संपर्क में थे। उसके कहने पर पंजाब को दहलाने की साजिश में थे। इनके निशाने पर पंजाब के धार्मिक स्थल थे। किन धार्मिक स्थलों को उड़ाने की साजिश थी, इस बारे पुलिस ने जांच का विषय बताकर अधिक जानकारी नहीं दी।

डल्ला के साथ उनका संपर्क इंटरनेट मीडिया तथा बातचीत व्ह्ट्सऐप के माध्यम से होने की बात सामने आई। पैसे का लेन देन की बात भी सामने आई। फंडिंग हवाला या फिर अकाउंट के माध्यम से हुई। इस बारे पुलिस जांच में जुट गई। 

आगे की जानकारी देते पुलिस प्रमुख ने बताया कि उन्हें पुलिस की खुफिया टीम से इनपुट मिला था कि गांव चुगावा के पास तीन आतंकी कार में सवार होकर निकलने वाले है। पुलिस टीम नाका पर मुस्तैद थी। एक संदिग्ध कार तेज रफ्तार से आ रही थी। रुकने का इशारा किया तो वह बैरिकेड तोड़, वहां से निकलने लगे। पुलिस टीम ने मुस्तैदी के साथ बैरिकेड को कार पर फेंक दिया। कार रुक गई। कार चालक सीट से एक निकला तथा तो पुलिस पर पिस्टल तान दी। पिछली सीट से दो बाहर आए तो उन पर हैंड ग्रेनेड फेंकने का प्रयास किया तो सब को एक साथ पकड़ लिया गया।

हिरासत में लेकर थाना पूछताछ की गई तो सारा प्रकरण सामने आया। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि कई खुलासे हो सकते है। 

इनपुट पहले से ही थी

पुलिस के मुताबिक, प्रधानमंत्री दौरे से पूर्व , उन्हें खुफिया विभाग से इनपुट मिल चुका था। कनाडा में बैठा आतंकी तथा वांछित गैंगस्टर (ए श्रेणी) पंजाब को दहलाने की फिराक में है। उसने पंजाब में कई स्लीपर सेल बना रखे है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। बताया जा रहा है कुछ समय पहले पाक नाव पकड़ी गई। अब, इन कथित आतंकियों को पुलिस ने बड़ी वारदात को नाकाम करते हुए गिरफ्तार कर लिया। 

100% LikesVS
0% Dislikes