कैप्टन का दावा—सिद्वू हार रहे अमृतसर पूर्वी सीट से….दुश्मन देश के प्रधानमंत्री के है सिद्वू पक्के दोस्त
एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर पंजाब में बड़े अंतर से जीत हासिल करना चाहती है। इसके लिए 7-8 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह रैली दौरान लोगों को संबोधित करने पहुंच रहें है। योजना पूरी तरह से बन चुकी है। सिर्फ फाइनल रुप मिलना शेष है। इस बात की पुष्टि पूर्व सीएम तथा लोक कांग्रेस दल के संयोजक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक प्रेस वार्ता दौरान बात कहीं।
उन्होंने दावा किया कि नवजोत सिंह सिद्वू अमृतसर की विधानसभा हलका पूर्वी से बुरी तरह से हार रहें हैं। साथ ही कहा कि सिद्वू दुश्मन देश के प्रधानमंत्री इमरान खान के पक्के दोस्त है। कैबिनेट मंत्री बनने के लिए सिद्वू की पाकिस्तान से लाबिंग हुई थी कि बात को फिर से दोहराया गया।
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले देश प्रधानमंत्री 40 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करने के लिए पंजाब पहुंचे थे। सड़क मार्ग में सुरक्षा की बड़ी चूक की वजह से वापिस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस बात को लेकर पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था तथा केंद्रीय एदेंसियों पर सवाल उठा था। दोनों तरफ से खूब राजनीति हुई। एक-दूसरे संगीन आरोप लगाए।
फिलहाल, मामला देश की सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है। बताया जा रहा है कि पूर्व जस्टिस इस मामले को देख रही है। इस बार प्रधानमंत्री की रैली दौरान चुनाव आयोग के लिए बड़ी जिम्मेंदारी होगी। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़ा इंतजाम किया जाएगा। पंजाब भाजपा को भी उम्मीद है कि पीएम दौरे से उनकी पार्टी सहयोगी दल के उम्मीदवारों को बड़ी जीत मिल सकती है।