बड़ी खबर….वीके भावरा पंजाब पुलिस के नए निदेशक…..चट्टोपाध्याय को हटाया…..यूपीएससी के पैनल के निर्देश पर राज्यपाल, प्रमुख सचिव पंजाब को भेजा आदेश पत्र

प्रतीकात्मक तस्वीर

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पंजाब पुलिस के राज्य निदेशक वीके भावरा होगे। इस बात की पुष्टि यूपीएससी की सूची पर राज्यपाल, प्रमुख सचिव, पंजाब सरकार को भेजे गए आदेश पत्र में स्पष्ट हो जाता है। चट्टोपाध्याय को इस पोस्ट से हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि यूपीएससी पैनल में पूर्व निदेशक दिनकर गुप्ता का पहले नंबर पर नाम था, जबकि उनका कार्यकाल छह माह से कम रह चुका है। उस बात को ध्यान रखते हुए दूसरे नंबर पर सिर्फ वीके भावरा ही बचते थे। इसलिए वीके भावरा को नए पुलिस निदेशक लगाने का फैसला लिया गया। 


खबर, इस बात की भी सामने आ रही है कि शनिवार दोपहर बाद पांच राज्यों के चुनाव को लेकर चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है। अब नए डीजीपी के लिए बड़ी जिम्मेदारी होगी कि चुनाव आचार संहिता लागू होने जा रही है। ऐसे में पंजाब की कानून व्यवस्था तथा निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के लिए अहम भूमिका रहेगी। बताया जा रहा है कि ईमानदार, बेबाक पुलिस अधिकारी की श्रेणी के रूप में जाने जाते है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए इनके लिए बड़ी चुनौती होगी। 

50% LikesVS
50% Dislikes