बड़ी खबर….सीएम चन्नी के तेजतर्रार वजीर मंत्री राणा गुरजीत सिंह कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेट

प्रतीकात्मक तस्वीर

एसएनई न्यूज़/कपूरथला।

सूबे के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के तेजतर्रार वजीर तकनीकी शिक्षा मंत्री राणा गुरजीत सिंह को कोरोना हो गया है। शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह होम आइसोलेट हो गए हैं और उनके कार्यालय के 10 लोगों के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिए हैं।

तकनीकी शिक्षा मंत्री के पॉजिटिव आने की पुष्टि करते हुए कपूरथला सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. संदीप धवन ने बताया कि बीते दिनों राणा गुरजीत सिंह ने खांसी व जुकाम से ग्रस्त होने के चलते कोविड टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आ गई है।

उधर, कपूरथला विधायक व मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने खुद को पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए बताया कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है। 

डा.संदीप धवन ने यह भी बताया कि एहतियात के तौर पर राणा गुरजीत सिंह को होम आइसोलेट कर दिया गया है तथा उनके संपर्क में आए उनके कार्यालय में काम करने वाले 10 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

50% LikesVS
50% Dislikes