भयमुक्त-पारदर्शिता-निष्पक्ष चुनाव कराने की प्रक्रिया पर अहम फैसला
नितिन धवन.चंडीगढ़।
पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर चुनाव आचार संहिता लागू होने के कुछ समय चुनाव निर्वाचन आयोग ने पंजाब के सिविल तथा पुलिस में बड़े अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस बात की पुष्टि चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अपने में कर दी। इस सूची में कई अधिकारियों को इधर-उधर करने के संकेत मिले है।
सबसे खास अहम बात यह रही है कि चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में ही भयमुक्त-पारदर्शिता-निष्पक्ष चुनाव कराने की अपनी बात पर कायम रहते हुए एक अहम फैसला लिया। पता चला है कि आने वाले दिनों कई अन्य विभाग के अधिकारियों को भी इधर-उधर किया जा सकता है।
पुलिस महानिरीक्षक में लगभग 10 अधिकारियों का तबादला किया गया। इनमें 1997 के आईपीएस बैच के अधिकारी गुरिंदर सिंह ढिल्लों को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय, 1998 बैच के आईपीएस जसबीर सिंह को पुलिस मुख्यालय, 1997 बैच के आईपीएस मुखविंदर सिंह को जालंधर में पुलिस महानिरीक्षक, वर्ष 1997 बैच के अरुण पाल को पुलिस महानिरीक्षक जालंधर, वर्ष 1998 के आईपीएस अधिकारी शिवी कुमार को पुलिस महानिरीक्षक बठिंडा, वर्ष 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक पटियाला रेंज, वर्ष 2002 के आईपीएस अधिकारी प्रदीप यादव नए पुलिस महानिरीक्षक फरीदकोट रेंज, वर्ष 2004 बैच आईपीएस अधिकारी सुरजीत सिंह को पुलिस महानिरीक्षक विजिलेंस ब्यूरो, वर्ष 2004 के आईपीएस अधिकारी कुलजीत सिंह को एआईजी जालंधर, वर्ष 2011 के पीपीएस अधिकारी जुगराज सिंह को सहायक कमांडेंट 75 बटालियन पीएपी जालंधर नियुक्त किया गया।
प्रदेश के दो जिला फिरोजपुर, बठिंडा में जिलाधीश बदल दिए गए। इनमें फिरोजपुर में 2011 के आईएएस बैच गिरिश तथा बठिंडा में वर्ष 2012 के आईएएस बैच के विनीत कुमार को नियुक्त किया गया।
इस प्रकार से आठ जिलों में एसएसपी में बदलकर नए एसएसपी को लगाया गया। इनमें एसएएस नगर (मोहाली) वर्ष 2010 के आईपीएस बैच के पुलिस अधिकारी हरजीत सिंह, होशियारपुर में ध्रुमन निंबले, लुधियाना ग्रामीण में पाटिल केतन, अमृतसर ग्रामीण में दीपक हिलौरी, तरनतारन में गुलनीत सिंह, बठिंडा में अमनीत सिंह, श्री मुक्तसर साहिब में संदीप कुमार मलिक, फतेहगढ़ साहिब में सरताज सिंह चाहल, नए जिला पुलिस प्रमुख होगे।
इस प्रकार से लगभग 23 जिलों में 16 डीएसपी के तबादला हो गए। उनमें सबसे अधिक जालंधर तथा अमृतसर के पुलिस अधिकारी शामिल है।