बलकौर सिंह ने कहा, राज्य में गैंगस्टरों के हौसले बुलंद,वे समय दूर नहीं, जब यह सरकार से कंट्रोल अपने हाथों में ले लेंगे

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़। 

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि राज्य में गैंगस्टरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। सरकार भी इन पर हाथ डालने से डरती है। वे समय दूर नहीं, जब यह सरकार से कंट्रोल अपने हाथों में ले लेंगे। बलकौर सिंह ने कहा कि सचिन को भारत लाना अच्छी बात है। लंबे समय से एजेंसियां इसके पीछे लगी थी लेकिन दूसरे देश में होने के कारण दिक्कत आ रही हैं। अब यदि आ गया है तो पूछताछ के दौरान कुछ निकल ही आएगा।

सचिन के खुलासे सरकार पर थप्पड़ के समान
उन्होंने कहा कि सचिन के खुलासे सरकार पर थप्पड़ के समान है। जेल में बैठ वे फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। खुद गैंगस्टरों ने कहा कि वे 5-5 करोड़ रुपये कमा रहे हैं। जेलों में किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि इनसे फोन लेकर साइड पर रख दे।

इन्हें पकड़ने की मांग करके वह थक चुके हैं
बलकौर सिंह ने कहा कि परिवार की ओर से केस के मास्टरमाइंड को पकड़ने की मांग पहले दिन से हो रही है। विदेश में भी और कुछ यहां भी घूमते हैं। इन्हें पकड़ने की मांग करके वह थक चुके हैं। एसएसपी मानसा डॉ. नानक सिंह से उन्हें उम्मीद है। सरकार से उम्मीद अब खत्म हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों का बोलबाला ही इतना हो चुका है कि सरकार भी इन पर हाथ डालने से डरती है। मुख्यमंत्री के पास जेल विभाग और गृह विभाग है।

100% LikesVS
0% Dislikes