बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने पर पंजाब की राजनीति चरम पर, शिअद ने अटारी बॉर्डर से गोल्डन गेट तक निकाला मार्च 

देशभक्ति के गीत गूंजा,अकाली दल के झंडे के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी लहराया

सुखबीर सिंह/पवन कुमार/अमृतसर/चंडीगढ़।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार सीमा से 50 किमी तक बढ़ाने को लेकर पंजाब में जमकर राजनीति हो रही है। शिरोमणि अकाली दल इसको लेकर अमृतसर में प्रदर्शन कर रहा है। यह मार्च अटारी बॉर्डर से गोल्डन गेट तक निकाला जा रहा है। जिसकी अगुवाई अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल कर रहे हैं।

मार्च के दौरान देशभक्ति के गीत गूंज रहे हैं। इसके अलावा अकाली दल के झंडे के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी लहराया जा रहा है।मार्च से पहले सुखबीर बादल ने केंद्र और पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला। सुखबीर ने कहा कि केंद्र सरकार संघीय ढांचे को ध्वस्त करने में लगी हुई है।

बीएसएफ का मतलब ही बॉर्डर की सुरक्षा करना है। उन्हें पंजाब के भीतर बॉर्डर से 50 किमी तक कार्रवाई का अधिकार सीधे तौर पर राज्य की ताकतों का उल्लंघन है।उन्होंने पंजाब सरकार पर भी हमला बोला।

सुखबीर ने कहा कि यह सब पंजाब सरकार की सांठगांठ से हुआ है। सीएम चरणजीत चन्नी की केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया गया। जिसे पंजाब में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

50% LikesVS
50% Dislikes