पंजाब में शांति, सुरक्षा, ईमानदारी वाली सरकार की दी केजरीवाल ने गारंटी
छह माह में नशा समाप्त करने का दिया वचन, ईमानदारी पुलिस अधिकारियों की तैनाती का दिया आश्वासन
कांग्रेस-शिअद पर साधा निशाना…पंजाब को सही दिशा में ले जाने में रहे नाकाम
मजीठिया पर मामला दर्ज करने से पंजाब में नशा नहीं हो गया समाप्त…..हर जगह बिक रहा नशा….आप आई तो सब को डाला जाएगा जेल में
स्पेशल पत्रकार.विजय शर्मा/गुरदासपुर/चंडीगढ़।
आम आदमी के संयोजक तथा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बेअदबी के पीछे मास्टरमाइंड कौन है। क्यों नहीं पता लगाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार आई तो चुन-चुनकर, उन्हें ढूंढकर जेल में डाला जाएगा। पंजाब में शांति, सुरक्षा, ईमानदारी वाली सरकार बनाने का अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी। छह माह के भीतर पंजाब में नशा समाप्त करने का केजरीवाल ने वचन दिया। कहा कि पंजाब में ईमानदारी पुलिस अधिकारियों को प्राथमिकता देकर , हर जगह उनकी तैनाती की जाएगी। कांग्रेस-शिअद पर निशाना साधते कहा कि यह दोनों ही सरकार , पंजाब को सही दिशा में ले जाने के लिए नाकाम रही। मजीठिया पर मामला दर्ज कर लेना , पंजाब से पूर्ण रूप से नशा समाप्त होने का किसी प्रकार से कोई संकेत नहीं है। हर जगह बिक रहा है, आप आई तो सबको जेल में डाला जाएगा।
शुक्रवार को केजरीवाल विधानसभा हलका गुरदासपुर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रमन बहल के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एक बार फिर से अपने संबोधन में दोहराया की कि चुनाव के निकट आते पंजाब में कुछ शक्तियां, जहां का माहौल खराब करने के प्रयास में रहती है। पिछले दिनों श्री हरमंदिर साहिब में हुई बेअदबी की घटना को लेकर कहा कि सरकार क्यों नहीं इस साजिश के पीछे मास्टरमाइंड को पकड़ नहीं पाती। पिछली बार भी 2015 में पंजाब में बेअदबी हुई। उस केस के मास्टरमाइंड सरेआम घूम रहे है। उनका इशारा शिअद के कुछ नेताओं की संलिप्तता को लेकर था। पिछली बार मोड मंडी ब्लास्ट, इस बार लुधियाना की अदालत में ब्लास्ट सब कुछ ठीक चुनाव के निकट हुआ।
बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ मामला दर्ज करने पर चन्नी जी अपने आपको बड़े बब्बर शेर समझ रहे है, जबकि नशा तो पंजाब में सरेआम बिक रहा है। उन्हें बेचने वालों को कब गिरफ्तार किया जाएगा। आम आदमी पार्टी सरकार आई तो छह माह में नशा पूर्ण रूप से पंजाब में समाप्त कर दिया जाएगा। कांग्रेस के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुटका साहिब की कसम खाई थी कि चार हफ्ते के भीतर पंजाब में नशा खत्म कर दिया जाएगा। ऐसा क्या संभव हुआ।
दिल्ली के स्कूल बहुत अच्छे है। एक समय था जहां के सरकारी स्कूलों का हाल बहुत बुरा था। लोग अपने बच्चे पढ़ाई के लिए सरकारी स्कूल नहीं भेजते थे। अध्यापक स्कूल नहीं आते थे। हम आए तो सबसे पहले सरकारी स्कूल की दशा सुधारी। उनकी नई इमारत बनाई तथा बच्चों को सरकारी स्कूलों में अच्छी तालीम देने के कड़े निर्णय दिए गए। परिणामस्वरुप, यहां पर बच्चों का परिणाम , इस बार 99 फीसद से ऊपर आया। कोई बात नहीं पंजाब में आप आई तो जहां के सरकारी स्कूल भी दिल्ली की तर्ज पर होगे।
केजरीवाल ने दी ये गारंटी…जानिए, इस खबर में
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो पुलिस फोर्स में कार्यरत ईमानदार अधिकारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार तथा रिश्वतखोरी समाप्त की जाएगी। जनता की हर समस्य़ा को पहल दी जाएगी। बम-ब्लास्ट, बेअदबी मामलों के कथित आरोपियों को जल्द ही जेल में डाला जाएगा। सख्त से सख्त सजा दिलाने की पैरवी होगी।
पंजाब सीमांत क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण , उस पार से आने वाला नशा तथा घुसपैठियों को जड़ से समाप्त किया जाएगा। ड्रोन से निपटने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
जनता के साथ गंदी राजनीति बंद हों
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में सभी राजनीतिक पार्टियों को गंदी राजनीति बंद करनी चाहिए। वचन तथा वादा करने से पहले मंथन जरूरी है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जनता से जो-जो वादे किए, उन सबको एक-एक करके पूरा किया। जानकारी के लिए अगर आपका कोई रिश्तेदार या फिर कोई सगा संबंधी रहता है तो उससे जानकारी ले सकते है।
भ्रष्ट पुलिस सिस्टम बंद होना चाहिए
पिछले दिनों पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों की जिला एसएसपी रिश्वत देकर लगाने की बात काफी चर्चित हुई थी। उस बात को लेकर केजरीवाल ने जनसभा दौरान कहा कि उनकी सरकार आने पर ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। भ्रष्ट पुलिस सिस्टम खत्म किया जाएगा। ईमानदारी पुलिस अधिकारियों को अवसर दिया जाएगा। थाना में कोई राजनीति नहीं होने दी जाएगी। कानून के हिसाब से जनता को इंसाफ मिलेगा।
मजबूत सरकार देने का आश्वासन
अरविंद केजरीवाल ने सूबे में मजबूत सरकार देने का जनता को वचन दिया। उनके मुताबिक, शांति, ईमानदारी वाली सरकार सिर्फ तो सिर्फ आम आदमी पार्टी ही बना सकती है। इसकी उदाहरण आप लोग दिल्ली के लोगों से पूछ सकते है। सिस्टम ईमानदारी के साथ चल रहा है। लोगों की सुनवाई दफ्तरों में हो रही है। पहले ऐसा नहीं होता था, अब हमने सब कुछ करके दिखाया।
हर धार्मिक स्थल की सुरक्षा की ली गारंटी
केजरीवाल ने जनसभा को संबोधन दौरान कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर धर्म के धार्मिक स्थल की सुरक्षा करने, उनकी सरकार की प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए पंजाब में अलग से पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। बेअदबी करने की मंशा रखने वालों के खिलाफ पैनी नजर रखी जाएगी। वह हर किसी के धर्म की दिल से सम्मान करते है।
कुंवर जैसे पुलिस ऑफिसर सरकार को लगे नागावर
अपने संबोधन दौरान अरविंद केजरीवाल ने इस बात को बार-बार दोहराया की कि उन्हें गर्व है कि उनकी पार्टी में ईमानदार पुलिस ऑफिसर रह चुके कुंवर विजय प्रताप सिंह है। जिन्होंने अपनी जांबाज तथा ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी दी। बेअदबी मामले में इन्होंने आरोपियों को पकड़ा तो सरकार को बात नागवार लगी। इस प्रकार के ईमानदार वाले अधिकारियों की बदौलत पंजाब में आम आदमी सरकार आने पर कानून व्यवस्था सही ढंग से चलाया जाएगा।