लोगों की सरकार से मांग…सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लगाए पूर्ण प्रतिबंध
पंकज शर्मा. चंडीगढ़।
वैश्विक स्तर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग उठने लगी है। क्योंकि, इस साइट के दुष्प्रभाव की वजह से युवा अपनी हंसती खेलती जिंदगी को बर्बाद कर रहा है। मंगलवार सोशल मीडिया पर ट्रेन की टक्कर से एक युवक की जिंदगी चली जाती है कि लाइव तस्वीरें खूब वायरल हुई। बताया जा रहा है कि तस्वीरे पंजाब प्रांत की है।
इन लाइव तस्वीर से साफ तौर पर पता चलता है कि एक सिख युवक रेल की पटरियों के नजदीक इंस्टाग्राम पर वीडियो किसी अन्य दोस्त से शूट करवा रहा है कि अचानक ट्रेन उसे जोर से टक्कर मारती है कि वह कम से कम पांच फीट की दूरी पर गिरता है। बताया जा रहा है कि युवक की तुरंत ही मौत हो गई। वीडियो बनाने वाला कैमरा छोड़कर , वहां से फरार हो जाता है।
यह लाइव तस्वीर कोई एक नहीं है। कई देश के युवा इंस्टाग्राम में अपनी वीडियो को चर्चित कराने के लिए जिंदगी पर दांव लगाकर अपने आप को जोखिम डाल देते है। ऐसा ही एक वीडियो कुछ समय पूर्व सामने आया था कि एक युवा किसान ट्रैक्टर पर इंस्टाग्राम के माध्यम से अपनी वीडियो शूट कर रहा था कि अचानक अपना संतुलन खोने की वजह से ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई।
इतना गंभीर परिणाम सामने आने के बावजूद सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम सोशल साइट धड़ल्ले से चल रही है। जिस प्रकार से भारतीय सरकार ने कई चीनी ऐपस को प्रतिबंध कर दिया। उसे देखते हुए भारत सरकार को इंस्टाग्राम जैसी सोशल साईट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का ग्रैब