ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय की कौन सी चिट्ठी ने मचाई खलबली…..कौन से नियम तोड़ने पर जत्थेदार अकाल-तख्त पर पड़ा महंगा….जानिए इस खबर में……………..?

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़। 

अभी-अभी पंजाब में सबसे बड़ी खबर सामने आई है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वहां के स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को एक पत्र जारी कर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा  कोरोना नियमों की उल्लंघना करने के बारे लिखा। ब्रिटेन में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त सज़ा तथा दो हजार पाऊंड तक जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। 


पत्र में लिखा गया है कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह पिछले दिनों .यहां के स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी के अग्रह पर सारागढ़ी शरीहों के सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे। नियमों के मुताबिक , उन्हें दस दिन के लिए एकांतवास रहने के लिए बोला गया था, जबकि पांच दिन के बाद वहां से गायब हो गए। ऐसा करके उन्होंने ब्रिटेन कानून के नियामों की सरासर उल्लंघना की। 


दरअसल , ब्रिटेन में वेरिएंट डेल्टा काफी खतरनाक है। इसके प्रकोप की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी है। इस पर ब्रिटेन सरकार ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इसके लिए एक कड़ा कानून बनाया है। नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तथा जुर्माने का प्रावधान रखा गया। 

50% LikesVS
50% Dislikes