ब्रेकिंग न्यूज़—एडवोकेट जनरल (एजी) एपीएस देयोल ने पद से दिया इस्तीफा

नियुक्ति को लेकर पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू उठाते रहे सवाल 

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पंजाब के एडवोकेट जनरल (एजी) एपीएस देयोल ने इस्तीफा दे दिया है। देयोल की नियुक्ति को लेकर पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू सवाल उठा रहे थे। डीजीपी इकबालप्रीत सहोता के साथ देयोल की नियुक्ति को लेकर सिद्धू ने इस्तीफा दिया था। इसके बाद सिद्धू ने पार्टी के कामकाज से दूरी बना रखी है। एडवोकेट देयोल जल्द सीएम चरणजीत चन्नी से मुलाकात कर औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा करेंगे।

नवजोत सिद्धू का कहना था कि बेअदबी और उससे जुड़े गोलीकांड के मुद्दे पर कैप्टन को सीएम की कुर्सी से हटाया गया। इसके बाद सीएम चन्नी की सरकार ने एपीएस देयोल को एडवोकेट जनरल बना दिया। एडवोकेट देयोल गोलीकांड के एक मामले में आरोपी पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी और आईजी परमराज उमरानंगल को जमानत दिलवा चुके थे। सिद्धू का कहना था कि आरोपियों के वकील को अहम पद देना ठीक नहीं है।

50% LikesVS
50% Dislikes