ब्लैक आऊट का संकट पंजाब में गहराया…अपनी मांगों को लेकर आधी रात से पीएसईबी कर्मचारी 5 दिन की सामूहिक छुट्टी पर जाने का फैसला

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतिमाह वेतन में नए संशोधित पारित बिल पर अमल नहीं करने से सरकार के खिलाफ चल रहे नाराज

चेतावनी…..मांग नहीं माने जाने पर हड़ताल में किया जा सकता है विस्तार….पंजाब भर से 3500 मुलाजिम लेंगे हिस्सा

24 दिसंबर को पंजाब के सभी बिजली घर के बाहर लगाया जाएगा धरना

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पंजाब में आधी रात से बिजली संकट गरमाने का कयास लगाया जा रहा है। पंजाब के पावरकाम, ग्रिड में कार्यरत कुल 3500 मुलाजिमों ने आधी रात से सामूहिक छुट्टी पर जाने की घोषणा की है। नए पे-स्केल में संशोधित की गई प्रतिमाह वेतन नहीं मिलने की वजह से सरकार के खिलाफ , इन मुलाजिमों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। 24 दिसंबर को पंजाब के बिजली घरों के समक्ष उक्त मुलाजिम धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगें। चेतावनी देते कहा कि मांग नहीं माने जाने पर अपना आंदोलन बढ़ा भी सकते है। किसी प्रकार के नुकसान के लिए पावरकाम तथा सरकार जिम्मेदार होगी। 

दरअसल, पंजाब सरकार ने कैबिनेट बैठक में मुलाजिमों के नवंबर माह में बढ़ाए वेतन को सभी मुलाजिमों को देने का वचन दिया था। इतना ही नहीं, इस बारे संशोधन भी डाला गया, जबकि मुलाजिमों के मुताबिक, उन्हें पुराने वेतन के हिसाब से (नवंबर माह)की पगार मिली। यह सरासर , उनके साथ सरकार ने धोखा किया। इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। 

पंजाब के थर्मल प्लांट रोपड़-लहरा मुहब्बत एक-एक यूनिट, इन मुलाजिमों के हड़ताल पर चले जाने से बंद हो जाएगा। बिजली सप्लाई या फिर किसी प्रकार की समस्या से उपभोक्ता को नुकसान झेलना पड़ेगा। इतना ही नहीं, आसार इस बात के भी बन रहे है कि पंजाब में आने वाले दिनों में ब्लैक आऊट भी लग सकता है। अगर, सच में ऐसा कुछ होता है तो पंजाब के आम उपभोक्ता एवं तथा कारखाना यूनिट को भारी नुकसान होगा। वैसे भी यह सर्दी के सीजन में उत्पादन करने वाले यूनिटों को बिजली की निरंतर सप्लाई की जरूरत पड़ती है।  

सरकार ने धोखा किया

पंजाब स्टेट इंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें मजबूरी की वजह से सरकार के खिलाफ मजबूरन इतना बड़ा कदम उठाना पड़ रहा है। अगर सरकार ने उनकी तनख्वाह में बढ़ोतरी कानूनी तौर पर कर ही दी थी तो उस पर अमल किया जाना चाहिए। क्यों , उन्हें इस बार उनके वेतन को पुराने पगार के हिसाब से जारी किया ? महंगाई के जमाने में पुराने वेतन से नहीं घर का गुजारा चलता है। बढ़ी पगार के हिसाब से सरकार देने में क्यों संकोच कर रही है? 

बातचीत जारी, जल्द समाधान निकल आएगा

इस बीच पावरकाम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बलदेव सिंह सरां ने बताया कि उनकी बातचीत यूनियन के पदाधिकारियों से चल रही है। जल्द ही इसका कोई समाधान निकल आएगा। उनकी जायज मांग पर विचार किया जा रहा है। किसी को कोई दिक्कत नहीं आने की विभाग की प्राथमिकता रहेगी। 

50% LikesVS
50% Dislikes