भाई, यह कौन सी सजा हुई………….संगत तो परेशान है , वीआईपी सुरक्षा ने डाला डेरा

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर चंडीगढ़।

सुखबीर बादल को श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से धार्मिक सजा अवश्य सुना दी है। इसे पूरा करने के लिए सुखबीर बादल ने मान भी लिया। लेकिन, कुछ तस्वीरें जो सामने आई तो ऐसे लग रहा था कि भाई यह कैसी सजा हुई, जिसमें परेशान संगत हो रही थी। वीआईपी सुरक्षा कर्मियों ने डेरा चारों तरफ डाल रखा था। कुछ लोग इस सजा को दिखावा दिखाने की बात कह रहे है। क्योंकि, वह एसजीपीसी से लेकर श्री अकाल तख्त को बादल परिवार के भीतर का हिस्सा मानते है। इसलिए, उनके मुताबिक, संगत तथा आम जनता की आंख में धूल झोंकने वाली बात समझते है। 

सुखबीर बादल जिन्हें पूर्व में श्री अकाल तख्त साहिब ने कुछ समय पहले तनखहया घोषित कर रखा था। अब उन्हें तथा उनकी टीम को धार्मिक सजा सुना दी गई। धार्मिक सजा में उन्हें शौचालय तथा झूठे बर्तन धोने का आदेश जारी किया गया। चूंकि, बादल तथा ढींडसा चोटिल होने की वजह से व्हीलचेयर पर है, इसलिए, शौचालय की सफाई को छोड़कर सिर्फ झूठे बर्तन धोने का काम सजा के तौर पर सौंपा गया। 

….अलग अंदाज में दिखे बादल

सुखबीर बादल चूंकि श्री हरिमंदिर साहिब अपने सुरक्षाकर्मियों सहित सुबह पहुंच गए। व्हील चेयर पर बैठे बादल के गले में धार्मिक सजा की लिखी हुई तख्ती थी। नजरें जमीन पर थी। चेहरा एकदम शांत था। वीआईपी कवर को देखकर इस बात का अंदाजा साफ लगाया जा सकता था कि कैसे संगत को परेशान किया जा रहा है। चर्चा का बाजार गर्म था कि भाई यह तो नाम की ही सजा है, भीतरघात तो सब कुछ अपनी ही है।  

40% LikesVS
60% Dislikes