नितिन धवन. विशाल/मजीठा/चंडीगढ़।
विधानसभा क्षेत्र मजीठा से शिअद की तरफ से बिक्रम मजीठिया की पत्नी गुनीव कौर ने नामांकन पत्र दाखिल कराया। इससे साफ साबित हो जाता है कि मजीठिया ने सिद्वू के उस बयान को करारा जवाब दिया है, जिसमें सिद्वू ने कहा था कि मजीठिया में अगर हिम्मत है तो एक सीट पर लड़ कर दिखाए। सिद्वू की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए मजीठिया ने मजीठा से अपनी पत्नी को प्रत्याशी के रुप में खड़ा कर दिया।
सुबह गुनीव कौर पार्टी के प्रमुख चार कार्यकर्ता समेत बड़े साधारण तरीके से तहसीलदार कार्यालय पहुंची। खास बात रही की कि गुनीव कौर तथा उनके साथ समर्थकों ने कोविड-19 की नियमों का पूर्ण रुप से ध्यान रखा। मुंह पर मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिग का भी ध्यान रखा गया। लौटते वक्त गुनीव कौर ने मीडिया के साथ कोई भी चर्चा नहीं की। हर किसी से दूरीयां बनाकर वहां से लौट गई।
बताया जा रहा है कि पूर्व में मजीठिया ने मजीठा विधानसभा हलका से शिअद तरफ से नामांकन पत्र भरा था। फिलहाल, उसे वापिस नहीं लिया गया। किंतु, पत्नी द्वारा नामंकन पत्र भरने से इस बात का संदेश जाता है कि मजीठिया सिर्फ पूर्वी विधानसभा हलका में ही अपना ध्यान देना चाहते है।
गुनीव कौर डेरा ब्यास परिवार के सदस्य से जुड़ी है। वर्ष 2009 में मजीठिया तथा गुनीव के बीच शादी हुई थी। दो बेटों में एक दस वर्षीय, जबकि दूसरा आठ वर्षीय है।