कैप्टन-चन्नी की सीट पर सबसे तेज मतदान….सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान का समय
एसएनई न्यूज़ नेटवर्क/चंडीगढ़।
पंजाब में मतदान काफी स्लो हो रहा है। लोगों की भीड़ पोलिंग बूथ पर साफतौर पर कम दिखाई दे रही है। सुबह 10 बजे के करीब पंजाब में लगभग छह फीसद के हिसाब से पोलिंग होने की खबर सामने आई। पंजाब की सबसे हाट सीट विधानसभा हलका पूर्वी (सिद्वू-मजीठिया) से अब तक दो फीसद मतदान होने की खबर सामने आ रही है। कैप्टन-चन्नी की सीट पर सबसे अधिक पोल यानी 6 फीसद सुबह दस बजे तक पोलिंग होने की खबर सामने आ रही है। अंदाजा, इस बात का लगाया जा सकता है कि मतदाता इन सीट पर खुलकर मतदान कर रहा है। बड़े बदलाव लाने की सोच रहा है। इस बार पंजाब चुनाव का समय सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक का रखा गया।
सिद्वू ने किसी का नाम लिए बगैर मीडिया के समक्ष बोला कि अब वक्त आ चुका है कि माफिया को हराने का। ईमानदारी व्यक्ति को अवसर दिया जाना चाहिए। लड़ाई माफिया तथा ईमानदारी की है। पंजाब में पंजाब मॉडल को ही लेकर आना है। माफिया अस्तित्व को समाप्त करना है। वह अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्वू के साथ मत करने के लिए पहुंचे थे। चेहरे पर साफतौर पर खुशी तथा घबराहट भी दिखाई दे रही थी। क्योंकि, इस बार मुकाबला कड़ा होने की वजह से राजनीतिक साख दांव पर लगी है। फिलहाल, अपनी जीत का दावा करने से भी नहीं पीछे हटे।
पटियाला क्षेत्र से मतदान काफी तेजी से हुआ। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी कांग्रेस की सांसद परनीत कौर ने एक एजेंसी के चैनल पर इंटरव्यू दौरान कहा कि लोगों का उत्साह उनके प्रति काफी दिख रहा है। लोगों ने मन बना लिया है कि उन्हें अवसर देने का। इसी प्रकार डिप्टी सीएम पंजाब ओम प्रकाश सोनी मतदाता केंद्र पर अपना मत डालते दिखाई दिए। खास बात यह रही है कि पंजाब कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के चेयरमैन सुनील जाखड़ आमजन की तरह लाईन में खड़े दिखाई। एक प्रकार से उन्होंने वीआईपी कल्चर अपनाने वाले राजनीति नेताओं को अच्छा संकेत दिया।