…मन भर आया चन्नी का स्वर्ण मंदिर , शांति की अपील की, लोग सद्भावना का माहौल बनाए रखें

कहा-सरकार तह तक जाकर करेगी जांच, सच्चाई लेकर आएगी सामने

वचन-माहौल खराब करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

शनिवार को श्री स्वर्ण मंदिर में हुई बेअदबी की घटना को लेकर समाज का हर वर्ग आहत है। प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पट्टी से वापिस लौटते हुए सीधे देर शाम पांच बजे के उपरांत चुपचाप स्वर्ण मंदिर पहुंच गए। उनके साथ डेरा बाबा नानक से कांग्रेस के विधायक तथा प्रदेशीय उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा भी थे।

चन्नी के चेहरे पर साफतौर पर खामोशी देखी गई। इस माहौल में उनका मन भर आया तथा नतमस्तक होते हुए कुछ समय के लिए शांत भी हो गए। हमेशा ही हर किसी के साथ घुलमिल जाने के स्वभाव की वजह से काफी चर्चित रहते है। मगर आज उनमें देर रात हुई स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की घटना को लेकर काफी खामोश रूप से देखा गया।

संगत का अभिवादन भी स्वीकार नहीं किया। इतना जरूर लोगों से कहा कि वे शांति तथा सद्भावना का माहौल बनाए रखें।वचन दिया की कि इस प्रकार की ताकतों को विफल करने के लिए पंजाब की खुफिया विभाग की टीम हमेशा मुस्तैद रहती है। इनके मंसूबों को पंजाब में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

कल की हुई घटना के जांच के आदेश जारी कर दिए गए है। सरकार इस केस की सच्चाई सामने लेकर आएगी। जिस किसी ने भी इस प्रकार की हरकत को अंजाम देने का षडयंत्र रचा, उसे बिल्कुल ही नहीं बख्शा जाएगा।    

100% LikesVS
0% Dislikes