मोदी के बयान पर भड़के रंधावा…शांत कराया फॉलोअर्स ने पूछा- घर-घर जाकर रोटी खाने से कौन से हो गई बदनामी

एसएनई न्यूज.चंडीगढ़।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुरक्षा को लेकर उड़ाई गई खिल्ली अब कांग्रेस के लिए नगावार साबित हो रही है। इसलिए, पंजाब के निवर्तमान गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पीएम के बयान को लेकर कटाक्ष करते कहा कि अब तो पंजाब की सुरक्षा तो चुनाव आयोग के पास है, इसलिए पंजाब सरकार को बीच में घसीटना कोई औचित्य ही नहीं बनता है।

उधर, सुखजिंदर सिंह रंधावा के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक  फॉलोअर्स ने उनसे यह पूछा है कि क्या-क्या आम वर्कर के तौर पर घर-घर जाकर रोटी खाना कौन सी बदनामी हो गई। दरअसल, जालंधर की जनसभा को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनका मन था कि जालंधर में देवी तालाब में दर्शन करने का, जबकि पुलिस तथा प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए। कोई बात नहीं अगली बार आया तो मां के चरण में जरूर नतमस्तक हूंगा। इस बात को लेकर कांग्रेस ने राजनीति शुरु कर दी।

खासकर, गृह मंत्रालय देख रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पीएम को घेरते हुए चुनाव आयोग के हाथ में सुरक्षा की जिम्मेदारी होने का हवाला देते हुए, उनसे इस मामले में राजनीति नहीं करने के लिए बोला गया।  रंधावा ने अपनी पोस्ट में तीन कृषि कानून दौरान 700 किसानों के शहीद होने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि केंद्र ने अब तक इन्हें कोई मुआवजा तक नहीं दिया। उल्टा , इनके खिलाफ मामले दर्ज कर अब स्वजनों को नोटिस भेजा जा रहा है। 

50% LikesVS
50% Dislikes