लो, जी….बादल की ‘V.I.P’ सेवा हुई खत्म…….अब नेता जी, इस दिन को करेंगे अरदास

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

सुखबीर सिंह बादल को सुनाई गई धार्मिक सजा वीरवार को मुक्तसर के गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में सेवा के साथ पूरी हो गई। यह सजा श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सुनाई गई थी। खास बात यह रही कि यह एक प्रकार की वीआईपी सेवा थी। क्योंकि, बादल के साथ वीआईपी सुरक्षा घेरा लंबा चौड़ा था। इससे आम संगत को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी। इस बीच बादल पर जानलेवा हमला भी हुआ। लेकिन, उनका हर बार चेहरा जमीन के तरफ देखता नजर आया। उधर, सुखबीर बादल के साथ अन्य नेताओं की धार्मिक सजा भी पूरी हो चुकी है। शिअद की अगली रणनीति क्या हो सकती है, इस बारे कोई स्पष्ट नहीं हो पाया। फिलहाल, निगम चुनाव में शिअद ने भी अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। 

उधर वीरवार को सुखबीर बादल की सुरक्षा के मद्देनजर दूसरे दिन भी गुरुद्वारा साहिब में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया। बता दें कि धार्मिक सजा पूरी होने के साथ ही अब सुखबीर सिंह बादल 13 दिसंबर (शुक्रवार) को अमृतसर स्थित श्री हरिमंदर साहिब जाकर अरदास करेंगे।


उधर, सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाले आतंकी नारायण सिंह चौड़ा को रिमांड खत्म होने के बाद बुधवार को अदालत में पेश किया गया। पेशी के बाद पुलिस की ओर से अदालत में विभिन्न पहलु पेश किए और इसी के आधार 5 दिन का रिमांड बढ़ाए जाने की मांग की। मगर अदालत की ओर से 3 दिन का रिमांड दिया गया अब आरोपी को शुक्रवार को फिर से पेश किया जाना है। वहीं इससे पहले रिमांड के दौरान आरोपी ने पूछताछ में कई तरह के खुलासे किए हैं। यह भी पता चला है कि चौड़ा की मोबाइल लोकेशंस कई बार पाकिस्तान सीमा के पास मिली। इतना ही नहीं पूछताछ में आरोपी चौड़ा ने यूपी के लखीमपुर जिले के जंगलों में हथियार छुपाए होने की भी बात कबूल की है।

100% LikesVS
0% Dislikes