वायरल वीडियो में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा के बिगड़े बोल…..अरविंद केजरीवाल को बताया ठग…..सचेत रहने की लोगों से की अपील की

सौजन्य वीडियो ग्रैब

चुनाव राज्यों में केजरीवाल के 1000 प्रतिमाह महिलाओं को देने की घोषणा पर किया पलटवार….1.59 मिनट का है वायरल वीडियो

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पूर्व दिल्ली की आप विधायक तथा कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा के बोल काफी बिगड़ने की एक वायरल वीडियो सामने आई । वायरल वीडियो लगभग 1.59 मिनट का है। सोशल मीडिया में मंगलवार खूब तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में साफ तौर पर लांबा ने केजरीवाल को ठग बताते हुए चुनावी राज्य पंजाब, गोवा, उत्तर-प्रदेश की जनता को सचेत रहने की अपील की गई। 

केजरीवाल द्वारा पिछले दिनों पंजाब की महिलाओं को चुनावी घोषणा में उनकी सरकार सत्ता में आने पर प्रतिमाह 1000 रुपए देने की बात पर लांबा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सात वर्ष से आम आदमी पार्टी की सरकार है। वहां पर महिलाओं के लिए, यह घोषणा क्यों नहीं की गई। उन्हें मालूम है कि इन राज्यों में इस वर्ष चुनाव है, इसलिए जनता को अपने जाल में बसाने के लिए इस प्रकार की घोषणा कर रहे है। इसके  लिए फंड 19 हजार करोड़ की आवश्यकता है। यह फंड कहां से आएंगा। उस बारे केजरीवाल के पास प्लान तक नहीं है।

इसकी बातों में नहीं आने के लिए लांबा ने हाथ जोड़कर लोगों से अपील भी की। इधर, लांबा के बयान से प्रदेश की राजनीति काफी गरमा गई। आप के वरिष्ठ नेता की श्रेणी ने अलका लांबा का जवाब देते कहा कि केजरीवाल जो घोषणा करते है। उसे पूरा भी करते है। दिल्ली में आप सरकार ने जो-जो आम जनता से वादा किया, उसे एक-एक करके पूरा भी किया। पूर्व में दिल्ली की कांग्रेस की सरकार ने तो वहां पर भ्रष्टाचार तथा लोगों के साथ किए वादों को नजरअंदाज किया। 

पंजाब की जनता भली-भांति जानती है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से चुनावी रैलियों में उनके साथ किए जा रहे वादे भी पूरा करेंगे। कांग्रेस की तरह मुंगेरीलाल सपने नहीं दिखाई जाते है। 

लालच में मत आइए…आपके एक-एक मत की लगा रहे कीमत

अलका लांबा मुताबिक, प्रतिमाह एक हजार के अनुसार एक दिन 30 से ऊपर है। आप से हाथ जोड़ अपील करती हूं कि इस महा ठग केजरीवाल के लालच में मत आइए…ये लोग आपके एक-एक मत की कीमत लगा रहे है। पिछले सात वर्ष में 18 वर्ष की आयु की महिलाओं को दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कितने पैसे दिए। उनकी क्यों नहीं  पेंशन लगाई गई। सिर्फ चुनावी राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए यह तरीका अपनाया जा रहा है। 

एक कलम से पास कर सकते है नियम

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पिछले सात वर्ष से है। वहां पर एक जनवरी से लेकर इस नियम को क्यों नहीं लागू किया गया। यहां पर आप एक कलम के साथ नियम लागू कर सकते है। वहां पर फैसला क्यों नहीं लागू कर रहें। एक नंबर का ठग है केजरीवाल, चुनावी राज्यों में मत हासिल करने के लिए झूठ की राजनीति कर रहा है। सावधान रहें , इस ठग से। 

100% LikesVS
0% Dislikes