बच्चे से लेकर आम-जनता ने खूब की पुलिस आयुक्त की प्रशंसा…एक नन्हे बच्चे ने आयुक्त की जांबाजी को लगाया ठोक के सलाम।
अमृतसर आयुक्त की मिसाल सदा के लिए लिखी जाएगी स्वर्णिम इतिहास
अनिल भंडारी.अमृतसर/चंडीगढ़।
शुक्रवार का दिन पंजाब में बरसात की भेंट चढ़ गया। तेज बरसात में अधिकारियों से लेकर आम-जनता अपने कार्यालय तथा घरों में दुबक कर रह गई। जबकि , पंजाब के पुलिस इतिहास में जिला अमृतसर के जिला आयुक्त विक्रम जीत दुग्गल ने अपनी जांबाज टीम के साथ मिलकर एक नया अध्याय जोड़ दिया। नंगे पाव सड़कों पर पैदल उतर कर अपनी जांबाज टीम के अधिकारियों तथा मुलाजिमों के साथ बरसात में सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए एक काफिले के रूप में निकल पड़े। उनकी सादगी को देखकर हर कोई सलाम करता देखा पाया गया। इतना ही नहीं, छोटे बच्चों से लेकर आम-जनता ने आयुक्त के कार्य की प्रशंसा की तथा उन्हें ठोक कर सलाम भी किया।
दरअसल, जिला अमृतसर पुलिस आयुक्त विक्रम जीत दुग्गल , इन दिनों अपने अनुशासन तथा बढ़िया कार्यशैली की वजह से लोगों के बीच काफी चर्चित है। उनका स्वभाव निष्कर्ष तक पहुंचना अहम किरदार है। जब से पुलिस आयुक्त की कमान संभाली है तो क्राईम रेट पर भी काफी अंकुश लगा है। इनका अपनी टीम को भी संदेश है कि लोगों के बीच आम व्यक्तित्व का परिचय दें। इसका पुलिस को बड़े स्तर पर फायदा भी पहुंच रहा है। इस बरसात के दिन ऑफिस में बैठने की बजाय जांबाज पुलिस आयुक्त विक्रमजीत दुग्गल ने कुछ अलग करने का ठना। जिसमें अपनी टीम के साथ चर्चा की शहर में बरसात में ट्रैफिक को लेकर किस प्रकार से समस्या रहती है, उस पर चर्चा हुई। चर्चा दौरान उन्होंने बताया कि खासकर पुराना शहर के इलाका में ट्रैफिक को लेकर काफी समस्या पैदा हो जाती है। इसके लिए ट्रैफिक टीम को कई प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ता है। फिर क्या था कि जांबाज अधिकारी दुग्गल अपनी टीम के साथ बरसात के दौरान नंगे पाव सड़क पर उतर आए।
हाल-गेट, बस-स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे अन्य कई भीड़भाड़ से व्यवस्थित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने आम लोगों के साथ भी बातचीत करके उनकी ट्रैफिक बारे सुझाव लिए तथा इनका निवारण करने का भरोसा दिया।
आयुक्त अपने कार्य में व्यस्त हो गए, तभी कुछ लोगों ने इनकी तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी। इन तस्वीरों को देखकर हर किसी ने कमेंट तथा लाईक भी किए। क्योंकि अमृतसर के इतिहास में यह पहला अवसर हैै कि जब कोई पुलिस आयुक्त बरसात में सड़को पर नंगे पांव निकालकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे संदेश दे रहा है। इतना ही नहीं हमेशा से ही ट्रैफिक एक समस्या रहती है। उसमें आज काफी सुधार देखने को मिला।