विधायकों की लगाम सीएम चन्नी के हाथ से निकली——विधायक धीमान की दुकानदार को अपशब्द कहने की आडियो हो रही है खूब वायरल

….फिर से विपक्ष को कांग्रेस सरकार को घेरने का मिला अवसर, चुनाव में पड़ सकता है कांग्रेस पर प्रतिकूल प्रभाव

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

लगता है कि कांग्रेस के विधायकों की लगाम सीएम चन्नी के हाथ से निकल रही है। इसलिए , आए दिन कई कांग्रेस विधायक आम-जनता के साथ उलझने की आडियो-वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो जाती है। अब नया विवादित मामला विधानसभा हलका अमरगढ़ के कांग्रेसी विधायक सुरजीत सिंह धीमान का सामने आया है। एक दुकानदार फरियाद को फोन पर अपशब्द बोलने की आडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जबकि, विधायक साहब, अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे है। 

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भोआ के विधायक जोगिंदर पाल पर जनसभा दौरान युवक द्वारा विकास के खिलाफ उठाए गए सवाल के जवाब में थप्पड़ जड़ने की वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी। इसी प्रकार विधानसभा हलका पट्टी के कांग्रेसी विधायक हरमिंदर सिंह गिल पर एसडीओ को गाली-गलौज करने का आडियो खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

अमरगढ़ विधायक सुरजीत सिंह धीमान  वहीं है, जिन्होंने सबसे पहले पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए साफतौर पर कहा था कि आगामी चुनाव में कैप्टन का सीएम चेहरा नहीं घोषित करने की वकालत की थी। धीमान वैसे भी पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के काफी नजदीक है। 

वायरल आडियो में दुकानदार विधायक को फोन लगाकर गुहार लगा रहा है कि उनकी पास की सड़क की मिट्टी की धूल भीतर आती है। ऐसे में काफी दिक्कत हो रही है। कृपया, इस समस्या का निदान किया जाए। विधायक साहब बोले कि अनुबंध ठेकेदार को दिया गया। काम जल्द, इस पूरा शुरु हो जाएगा।

दुकानदार ने जल्दी से इस काम को कराने के लिए अनुरोध किया तो विधायक आग-बबूला हो गए। पहले बहस बाजी करने लगे, फिर बाद में अपशब्द बोलने शुरु कर दिए। फिलहाल, कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने इस आडियो पर कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की।

इतना जरूर है कि इस वायरल आडियो की वजह से आने वाले दिनों में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है। विपक्ष को विधायक तथा सरकार को घेरने का अच्छा अवसर मिल चुका है। 

50% LikesVS
50% Dislikes