विवादित बोल मंत्री आशू के……..हमारी मंजी क्यों ठोकेगे…..मनप्रीत बादल की ठोके मंजी….हमेशा से ही बादल सुर्खियों में रहे खजाना खाली की बात पर..जबकि सीएम ने करोड़ों के बांट दिए खुले गफ्फे 

सौजन्य इंटरनेट मीडिया

अध्यापक यूनियन के प्रतिनिधि तथा मंत्री के बीच फोन बातचीत की आडियो सोशल मीडिया पर हो रही खूब वायरल..अब तक पार्टी तथा मंत्री ने कोई औपचारिक बयान नहीं जारी किया….चुनाव आयोग ले सकता है बड़ी फैसला

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

लगता है कि पंजाब विधानसभा चुनाव-20200 को लेकर कांग्रेस की आने वाले दिनों में मुश्किलें ओर बढ़ने जा रही है। पंजाब के फूड एंड सप्लाई मंत्री भरत भूषण आशू की बातचीत आडियो वायरल खूब तेजी से हो रही है। बातचीत उनकी तथा अध्यापक यूनियन के प्रतिनिधि साथ हो रही है। बातचीत में मंत्री आशू ने विवादित तरीके से बोलते हुए कहा कि हमारी मंजी क्यों ठोकेंगे, अगर ठोकनी है तो वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की ठोक दे।

सौजन्य इंटरनेट मीडिया

दरअसल, पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल पंजाब सरकार का खजाना खाली होने का हवाला देकर सुर्खियों में रहें हैं, जबकि इनकी सरकार मुख्यमंत्री ने जनसभाओं में खुलकर कहा कि पंजाब सरकार के खजाना में खूब पैसा है। इसलिए, उन्होंने अपने कार्यकाल में करोड़ों रुपए का अनुदान भी दिया। फिलहाल, इस विवादित आडियो को लेकर किसी की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया।

संकेत मिल रहे है कि वायरल आडियो पंजाब चुनाव आयोग के पास पहुंच चुका है। इस पर चुनाव आयोग बड़ी कार्रवाई करने के भी संकेत मिल रहे है। ऑडियो में बातचीत मंत्री आशु तथा अध्यापक यूनियन के प्रतिनिधि विनीत कुमार से हुई। प्रतिनिधि ने मंत्री से कह रहे है कि उनकी पगार बढ़ाने के फैसले को वित्त मंत्री ने लागू नहीं किया। फिर कहा, हम तो कांग्रेस को हर बार मत देते आए। इस बार हम मंजी ठोकेंगे। आशू ने कहा कि हमारी क्यों मनप्रीत बादल की मंजी ठोक दें।मनप्रीत के बारे अपने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से बात करेंगे। 

यह वायरल आडियो कब का है, इस बारे अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया। इतना जरुर है कि चुनावी माहौल में कांग्रेस के मंत्री तीखी टिप्पणी को लेकर विपक्षी पार्टियों को घेरने का एक सुनहरी अवसर मिल गया। अब देखना होगा कि कांग्रेस इस पूरे प्रकरण को लेकर अपना स्टेंड क्या स्पष्ट कर पाती है। 

50% LikesVS
50% Dislikes