शाह का शिअद-भाजपा गठबंधन पर लगाया विराम अब बादल जगाएंगे चिराग………दिल्ली में होगी मुलाकात

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

पिछले दिनों देश के गृह-मंत्री तथा भाजपा के दूसरे बड़े चेहरे अमित शाह ने शिअद-भाजपा गठबंधन पर उस समय विराम लगा दिया था, जब उन्होंने साफ तौर पर कह दिया था कि अगर कोई परिवार में शामिल होना चाहता है तो खुद आना पड़ेगा। लेकिन, इस बीच शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल दिल्ली पहुंच गए। चर्चा, इस बात की शुरु हो गई है कि वह पीएम मोदी तथा अमित शाह से मुलाकात कर सकते है। इनके बीच गठबंधन को लेकर एक तय प्रोग्राम को लेकर बातचीत हो सकती है। अगर, सहमति बन जाती है तो पंजाब में शिअद-भाजपा का गठबंधन साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा। 

बता दें कि वर्ष 2020 में किसान आंदोलन को लेकर शिअद गठबंधन से अलग हो गया था। उन्होंने सरकार से तीन कृषि विधेयक बिल वापस लेने के लिए बोला था। सरकार ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया था। हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके उपरांत फिर से एक नई उम्मीद जागी है कि पंजाब में शिअद-भाजपा का गठबंधन हो सकता है। पता चला है कि अकाली दल पंजाब में भाजपा को 4 सीट देने के लिए तैयार है, जबकि, भाजपा 6 सीट लेने पर अड़ा है। फिरोजपुर तथा बठिंडा से सीट की मांग की जा रही है। 

इसके अलावा सुखबीर की यह भी कोशिश है कि किस प्रकार से बंदी सिंहों को जेल से रिहा कराया जाए। क्योंकि, पंथक वोट को बादल अपने हाथ से खिसकने नहीं देना चाहते है। मुलाकात में बंदी सिंहो तथा किसानों का मुद्दा भी छा सकता है। अब देखना होगा कि इन सब मुद्दों पर भाजपा-शिअद की सहमति बन पाती है या फिर से दोनों ही अलग-अलग रास्ता तय करते है। 

100% LikesVS
0% Dislikes