श्री गुरु रविदास जी की जयंती के मद्देनजर पंजाब चुनाव टला……..अब 20 फरवरी को होगा मतदान
चुनाव आयोग ने सीएम चन्नी तथा अन्य राजनीतिक पार्टियों की मांग पर लिया बड़ा फैसला
नितिन धवन.चंडीगढ़।
श्री गुरु रविदास जी की जयंती को लेकर पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव अगली तारीख के लिए टाल दिए गए। इस बात की पुष्टि चुनाव आयोग ने भी कर दी। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तथा अन्य राजनीतिक पार्टियों की मांग पर यह बड़ा फैसला लिया गया। अब 14 फरवरी की जगह पंजाब में होने वाले एक चरण के मतदान 20 फरवरी को होगे।
इस फैसले को लेकर समाज के हर वर्ग ने दिल से स्वागत किया। इतना जरूर कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर सभी राजनीति पार्टियों ने एक मत होकर अच्छी मिसाल पेश की। श्री गुरु रविदास जी हर वर्ग के गुरु है तथा उनकी शिक्षा का हर कोई अमल करता है। देश-विदेश में बसे हर हिंदुस्तानी के दिल में उनके प्रति प्यार तथा सम्मान है।