अब देखना होगा चुनाव आयोग कानून के मुताबिक क्या लेती है बड़ा कदम
एसएनई न्यूज़, स्टेट ब्यूरो/चंडीगढ़।
आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर राज्य में सरकार बनने का सपना देख रही है। इसके लिए वह हर प्रक्रिया को अपनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। चुनाव आयोग की सरेआम उल्लंघना करते हुए चुनाव प्रचार थमने के बावजूद पार्टी ने मतदाता तक चुनाव समाग्री वितरित कराई जा रही है। चुनाव सामग्री में साफतौर पर लिखा गया है कि सभी राजनीति पार्टियों से पैसें लें लो, पर मत सिर्फ आप को ही कर दें। यह एक प्रकार से मतदाताओं को लुभाने के लिए आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग के नियमों की सरेआम उल्लंघना करती दिखाई दे रही है। अब प्रतीक्षा इस बात की रहेगी कि चुनाव आयोग आम आदमी पार्टी के इस प्रक्रिया के खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई करती है। फिलहाल, इस पूरे प्रकरण को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।
आम आदमी के चुनाव प्रचार में अपने घोषणा पत्र में लिखे वादे तथा बार-बार लिखा गया है कि अन्य राजनीति दल से पैसें जरुर ले लो, इसे इंकार बिल्कुल नहीं करें। इन पार्टियों ने पंजाब को काफी लूटा है। मगर, मत सिर्फ आप को ही देना है। अन्य पार्टी से लिए गए पैसें यह बिल्कुल पता नहीं लगेंगा कि मत आपने किस को किया। आम आदमी पार्टी अपने आप में ईमानदार होने का दावा पेश कर रही है। जबकि, मतदाता को बेईमान होने का पाठ भी पढ़ा रही है।
अन्य पार्टियां पैसे देने से पूर्व कमस दिलाएगी। कोई बात नहीं भीतर ही भीतर ठान लें कि मैं इन पार्टियों से पैसें ले रहा हूं, मगर मत आम आदमी पार्टी को ही दूंगा।
नहीं उठाया चुनाव आयोग ने फोन
एसएनई न्यूज़ ने स्थानीय चुनाव आयोग से लेकर राज्य चुनाव आयोग तक इस पूरे मामले को लेकर प्रतिक्रिया लेने के लिए कई संपर्क किया। किंतु किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। देखा जाए तो मामला काफी गंभीर है। इस संबंध में चुनाव आयोग को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।