कहा-पौने 5 साल मौज कर आखिरी 2 महीने में लॉलीपॉप बांटे जा रहे है
एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने फिर अपनी ही पंजाब सरकार पर बड़ा हमला किया है। सीएम चरणजीत चन्नी ने बिजली 3 रुपए सस्ती कर जिसे दीवाली गिफ्ट बताया, उसे सिद्धू झूठ और फरेब बता रहे हैं। सिद्धू चंडीगढ़ में संयुक्त हिंदू महासभा के कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। सिद्धू ने कहा कि पौने 5 साल मौज कर आखिरी 2 महीने में लॉलीपॉप बांटे जा रहे हैं।
उन्होंने पूछा कि जो सब्सिडी दोगे, यह पैसा कहां से आएगा?। सिद्धू ने कहा कि पंजाब के विकास का रोड मैप क्या है? यह नेताओं को बताना चाहिए। सिद्धू ने सीएम चन्नी की प्रेस कान्फ्रेंस से कुछ देर पहले ही यह निशाना साध दिया। हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम चन्नी ने कहा कि कुछ लोग जरूर सोचेंगे कि यह सब चुनाव की वजह से किया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है।
अब राजनीति मिशन नहीं धंधा बन चुकी है।
सिद्धू ने बिना नाम लिए कांग्रेस सरकार से पूछा कि पंजाब का कल्याण कैसे होगा? कोई नहीं बताता। पौने 5 साल सब एक-दूसरे को नीचे गिराने में लगे रहे। जुल्म करते रहे। आखिरी 2 महीने में आसमान जमीन पर ला रहे। तारे तोड़कर दे रहे। कोई बताएगा कि यह सब कहां से देंगे?।
सिद्धू ने कहा कि क्या पंजाब में मकसद सिर्फ सरकार बनाना है। सत्ता में आना है और उसके लिए झूठ बोलना है। 500 झूठे वादे कर सत्ता की कोशिश की जा रही है। सिद्धू ने कहा कि अब राजनीति मिशन नहीं धंधा बन चुकी है।