सिद्धू का राज्यपाल भवन समक्ष समर्थकों सहित प्रदर्शन-यूटी पुलिस ने लिया हिरासत में, आगे जाकर छोड़ा

लखीमपुर खीरी में प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने पकड़ा, रोष पूरे भारत के कांग्रेसियों में जगह-जगह हुआ विरोध-प्रदर्शन


एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

लखीमपुर खीरी की घटना का असर सोमवार पंजाब में भी देखने को मिला। चंडीगढ़ में स्थित राज्यपाल भवन के समक्ष पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू , पंजाब युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बरिंदर सिंह ढिल्लों सहित आधा दर्जन कांग्रेसी विधायक  रोष-प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे। इस घटना के प्रति केंद्र की भाजपा सरकार तथा यूपी की योगी आदित्यनाथ के खिलाफ खूब नारेबाजी की। माहौल तनावपूर्ण होता देख यूटी पुलिस ने सिद्धू समर्थकों सहित हिरासत में लेकर बस में बैठा लिया। आगे जाकर सभी को छोड़ दिया गया। 


यूपी के लखीमपुर खीरी में भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा द्वारा किसानों के ऊपर कार चढ़ाने के दौरान तीन किसानों की मौत के मामले में सोमवार पंजाब में किसानों तथा राजनीतिक पार्टियों में काफी गुस्सा पाया गया। खासकर, सिद्धू ने राज्य भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन दौरान अपने समर्थकों सहित गिरफ्तारी दी। सिद्वू ने प्रियंका गांधा वाड्रा को यूपी के लखीमपुर खीरी में हिरासत में लेने के मामले को लेकर यूपी तथा केंद्र सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। 


चंडीगढ़ उपायुक्त के कार्यालय बाहर किसानों संगठनों ने धरना लगा दिया। वहां पर यूटी पुलिस को सुरक्षा के लिहाज के अनुसार भारी मात्रा में तैनात कर दिया। फिलहाल वहां पर किसी प्रकार से कोई अप्रिय घटना या बवाल की कोई खबर सामने नहीं आई। इन किसान नेताओं के साथ वर्करों तथा कुछ किसान नेत्रियों में भी हिस्सा लिया। शांतिपूर्वक सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। 


बताया जा रहा है कि इस दौरान किसानों ने एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। जिसमें हर किसी ने अपने हस्ताक्षर कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। 

50% LikesVS
50% Dislikes