सिद्धू की फिर से बल्ले-बल्ले……..सहोता को हटा नए कार्यकारी पंजाब पुलिस निदेशक चट्टोपाध्याय।

संघ लोक सेवा आयोग को भेजी नई लिस्ट, इकबाल सहोता डीजीपी सशस्त्र जालंधर नियुक्त

एसएनई न्यूज़.जालंधर।

इस बार फिर से सरकार में नवजोत सिंह की बल्ले-बल्ले हो गई। आखिरकार वह अपनी जिद मनवाने में राज्य सरकार के समक्ष कामयाब रहे। कार्यकारी पंजाब पुलिस निदेशक इकबाल सिंह को उनके पद से हटाकर सिद्धू के पसंदीदा आईपीसी अधिकारी (1986) सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को नए पंजाब पुलिस का कार्यकारी निदेशक नियुक्त कर दिया गया। इसका फैसला देर रात राज्य सरकार ने लिया। उम्मीद है कि अब पंजाब पुलिस में बड़े स्तर पर बदलाव  होने की संभावना पैदा हो गई। 

दरअसल, कैप्टन अमरेंद्र सिंह का पंजाब मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद, चन्नी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पंजाब पुलिस में कार्यकारी निदेशक 1988 के बैच के आईपीएस अधिकारी इकबाल सहोता को नियुक्त किया था। चन्नी सरकार के इस फैसले को लेकर सिद्धू ने अपनी सरकार पर हमला करते हुए साफतौर पर कहा था कि सहोता ने बेअदबी मामले में बादलों को क्लीन चिट दे दी थी। इसलिए, इतने बड़े पद पर इस प्रकार के अधिकारी के लिए कोई विशेष स्थान नहीं होना चाहिए। पंजाब की कांग्रेस की राजनीति में एक बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि नवजोत सिंह सिद्धू के हर फैसले को मानने के लिए सरकार तैयार हो चुकी है, जिसका प्रणाम पंजाब पुलिस निदेशक के पद से मिल जाता है। 

9 अन्य अधिकारियों का पैनल में भेजा नाम

राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के लिए नौ अन्य पुलिस अधिकारियों का भेज दिया। इसमें कुछ का नाम फाइनल होकर राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा। इसमें एक के नाम पर मोहर पंजाब सरकार की सहमति पर लगेगी। फिलहाल, तब तक चट्टोपाध्याय पंजाब कार्यकारी पुलिस निदेशक के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे।  

50% LikesVS
50% Dislikes