एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह में जबरदस्त जुबानी जंग शुरू हो गई है। सिद्धू अमरिंदर पर इस कदर भड़के कि उन्हें चला हुआ कारतूस, पंजाब की राजनीति का जयचंद तक बता दिया। सिद्धू ने कैप्टन को एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) द्वारा कंट्रोल भाजपा का वफादार मुख्यमंत्री बताया। जिसने अपनी चमड़ी बचाने के लिए पंजाब के हितों को बेच दिया।
अमरिंदर ने भी इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सिद्धू को कुछ अता-पता नहीं है। वह अपने मुंह से कुछ भी बकवास करते रहते हैं। मैं दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से राज्य के मुद्दों पर चर्चा करने जाता था। केंद्र के साथ काम किए बगैर राज्य में सरकार नहीं चल सकती। हालांकि वह सिद्धू से उम्मीद नहीं करते कि उन्हें गुड गवर्नेंस के बारे में कुछ पता होगा।