सिद्वू ने पेश किया पंजाब माडल….कहा-हर वर्ग को रखा जाएगा खुश..मजदूर-गरीब का रखा खास ख्याल

गारेंटियों की लगा दी भरमार….अब देखना होगा कांग्रेस को चुनाव में कितना मिलता है फायदा..क्या ठूस हो जाएंगा सबकुछ…पढि़ए, इस खबर में सबकुछ

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पंजाब विधानसभा चुनाव -2022 को लेकर पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्वू ने आखिरकार पेश कर ही दिया पंजाब माडल। उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी थे। सिद्वू ने साफ तौर पर अपना संदेश देते कहा कि इस माडल में हर वर्ग को खुश रखा जाएंगा। मजदूर-गरीब का खास ख्याल रखा गया है। इससे एक बात तो साबित हो गई है कि सिद्वू ने अपने पंजाब माडल में अरविंद केजरीवाल को भी पीछे छोड़ते हुए गारेंटियों की भरमार लगा दी है।

मगर बड़ा सवाल यह है कि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आती है तो क्या इन गारेंटियों को पूरा किया जाएगा या फिर यह भी सवाल है कि इन चुनाव में अब कांग्रेस को कितना फायदा पहुंचता है। क्या, यह बातें ठूस भी हो सकती है।

सिद्वू ने शहरी रोजगार अनुदान मिशन के तहत पंजाब में पांच वर्ष तक 5 लाख नौकरियां देने, मनरेगा दिहाड़ी 260 रुप से बढ़ाकर 350 रुपए, पंजाब के प्रत्येक मजदूर का मजदूर कमीशन में पंजीकरण, उद्योग जगत के साथ पार्टनरशिप कर, उन्हें खुद जरुरत के मुताबिक मजदूर तैयार करके देने, मिड-डे-मील में अड्डा-दूध, मजदूर-जनता राशन वितरण प्रणाली, बीपीएल परिवार को पांच अनाज का आटा तथा दाल देने का वायदा किया गया। 

शराब-माइनिंग कारपोरेशन में बंपर नौकरियां

सिद्वू ने इस बात पर जोर देते कहा कि शराब कारपोरेशन स्थापित कर तामिनलाडू के 35 हजार नौकरियों के मुकाबले पंजाब में 50 हजार नौकरियां का अवसर दिया जाएगा। इसी प्रकार माइनिंग तथा परिवहन विभाग में 50-70 हजार नौकरियां दी जाएगी। परिवहन की नई बस में 10 लोगों को नई नौकरी करने का अवसर दिया जाएगा। हैल्थ-केयर में सुधार की नीति लागू करते हुए मोबाईल वैन तथा एटीएम का नए तरीके से बंदोबस्त किया जाएगा। इस चलती फिरती क्लीनिक में हर किसी को बाजार से सस्ती दावा उपलब्ध होगी। डाक्टर कंस्लटेंट की सुविधा लागू की जाएगी। जरुरत पड़ने पर रोगी , उनसे फोन के माध्यम से विर्मश कर सकेंगा। इस सुविधा से 12 हजार नौकरियों का अवसर मिलेगा। इसके अलावा एक लाख खाली पड़े रिक्त पद भरे जाएगा। अध्यापक समेत कई विभाग में कच्चे मुलाजिमों को पक्का किया जाएगा। 

केजरीवाल पर बरसे सिद्वू

सिद्वू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए बोला कि जिन्हें यह नहीं पता है कि किस दफ्तर का रास्ता कहा पर है, उनसे नौकरी की उपेक्षा कैसे की जा सकती है। वह सिर्फ बादलों की बसों को रास्ता दे रहे है, जबकि पंजाब की बसों को एयरपोर्ट तक नहीं जाने की इज्जात दी जा रही है। 

50% LikesVS
50% Dislikes