एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे नवजोत सिंह की शादी में सुरक्षा कर्मियों द्वारा बड़ी चूक का मामला सामने आया। इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के चार कर्मचारी महिला संगीत की पार्टी में शराब पीकर नशे में टल्ली होने की बात सामने आई। सीआईए खरड़ के इंचार्ज प्रभारी सुखबीर सिंह, हवलदार जसबीर सिंह, हवलदार दर्शन सिंह, सिपाही सतबीर सिंह शामिल है।
डीजीपी पंजाब इकबाल सिंह सहोता ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए आईपीएस सरताज सिंह चहल को दो माह के भीतर सारी रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा महिला संगीत कार्यक्रम दौरान मौज मस्ती करते दिखाई देने की तस्वीरें भी सामने आई। इन सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी नवजोत सिंह के शादी से पहले महिला संगीत के कार्यक्रम दौरान एक निजी रिसोर्ट में गेट के बाहर ड्यूटी लगाई गई थी। ड्यूटी छोड़ कर शराब पीने में व्यस्त रहे।