बैठक में सीएम 18 मुद्दों पर ले सकते है बड़ा फैसला
एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
सीएम चन्नी के पदभार संभालने के उपरांत पहली बार किसान संगठन चंडीगढ़ के किसान भवन में मुलाकात करने के लिए पहुंच चुके है। किसान संगठन लगभग 18 मुद्दों पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ वार्ता करने जा रहे है। पता चला है कि सीएम चन्नी भी किसान संगठनों के बीच पहुंच गए।
बस थोड़ी देर के भीतर दोनों के बीच बैठक शुरु होने जा रही है। किसानों को काफी उम्मीद है कि सीएम चन्नी , उनकी जायज मांगों पर गंभीरता से विचार करेगे। क्योंकि, अगले वर्ष के शुरुआत में पंजाब में विधानसभा चुनाव है, इसलिए कांग्रेस किसानों की हर जायज मांग को मानकर, उन्हें खुश करना चाहती है।
अब देखना होगा, इस बैठक में चन्नी का किसानों के प्रति क्या निर्णय होता है। वैसे भी, एक बात है कि चन्नी शुरू से ही किसानों के पक्ष में रहे है। तीन कृषि कानून के खिलाफ चन्नी ने अपना स्टैंड स्पष्ट करते हुए, किसानों के समर्थन में फैसला लिया था। काला झंडा तक लगाकर , इस बात का संदेश दिया कि वह तीन कानूनों के खिलाफ, जबकि किसानों के समर्थन में उनके साथ खड़े है।
इन मुद्दों पर होगी बातचीत
- किसानों का संपूर्ण ऋण माफी।
- किसान आंदोलन में मरे 665 से ज्यादा किसानों के परिवारों को नौकरी और मुआवजा।
- गन्ने के तय रेट की तत्काल अदायगी तथा जल्द से जल्द मिल से बकाया दिलवाया जाए।
- धान की खरीद जारी रखें, जमाबंदी नकल के बहाने रोकी 70 हजार किसानों की अदायगी की जाए।
- किसान आंदोलन और लॉकडाउन के दौरान किसान-मजदूरों पर दर्ज केस रद्द हों।
- डीएपी और यूरिया संकट दूर करें। पहले सहकारी सभा का कोटा पूरा कर फिर दुकानों को दिया जाए।
- गुलाबी सुंडी, बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि और दूसरे कारणों से खराब हुई नरमे की फसल का मुआवजा दिया जाए।
- दिल्ली-कटड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस वे के लिए एक्वायर की जमीन का भूमि अधिगृहण बिल 2013 के अनुसार एक समान मुआवजा दिया जाए।
- सीड कंपनी के नकली बीज की वजह से मोगा में 2 हजार एकड़ धान की फसल खराब हुई। कंपनी पर कार्रवाई कर किसानों को मुआवजा दो।
- पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वीसी की पोस्ट जल्द भरी जाए।
- खेती खोज कार्यों के लिए फंड जारी किए जाएं।
- सब्जी उत्पादों की मांग के मुताबिक दिन में भी निर्विघ्न बिजली दी जाए।
- सरकारी लक्कड़ मंडियों का ढांचा पारदर्शी बनाया जाए।
- मक्की की फसल सुखाने के लिए अनाज मंडी में ड्रायर मशीन लगाई जाएं।
- 2017 में किसानों को एपी मीटर्ड कैटेगरी के अधीन मिली मोटरों का प्रतिवर्ष आने वाला 37 हजार बिल माफ किया जाए।
- लगभग 34 किसान संगठन बैठक में पहुंचे
- खबर मिल रही है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ मुलाकात करने के लिए 34 किसान संगठन पहुंचे है। इन सभी संगठनों के प्रमुखों को सीण चरणजीत सिंह चन्नी ने पूर्व में बैठक के लिए न्यौता दिया था तथा उन्हें भरोसा , इस बात का दिया था कि किसानों की हर मांग को प्राथमिकता के आधार पर विचार करने के बाद लागू किया जाएगा।