एनआईए पहुंची अमृतसर, घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य, पुलिस अधिकारियों के साथ चल रही बैठक
हिंदू संगठनों ने रेलवे ट्रैक किया जाम, खोली दुकानों की तोड़फोड़, पुलिस के कड़ा पैहरा के बीच दुकानें कराई बंद
वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.चंडीगढ़।
सूरी हत्याकांड से जुड़ी अहम खबर सामने आई है कि परिवार को मनाने में प्रशासन कामयाब रहा। परिवार की तीन प्रमुख मांग, सीबीआई जां, अमृतपाल के खिलाफ मामला दर्ज, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दे दिया गया। उसके उपरांत परिवार ने रविवार को दोपहर 12 बजे के उपरांत अंतिम संस्कार करने की बात मान ली। पता चला है कि इस बीच प्रशासन सूरी का रात को अंतिम संस्कार करने के लिए बोल रहा था, जिसे हिंदू संगठनों ने साफ तौर पर इंकार कर दिया कि वह रविवार को ही अंतिम संस्कार करेगे।
इधर.टकसाली हिंदू नेता सुधीर सूरी की हुई बेरहमी से हत्या उपरांत शनिवार , 5 नवंबर को पंजाब पूर्ण रूप से बंद रहा। इस बीच दिल्ली से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम सुधीर सूरी की हत्या वाली जगह पर पहुंची। उन्होंने वहां से कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। इसके उपरांत एनआईए टीम का अधिकारियों का दस्ता पुलिस लाइन पहुंच गया। वहां पर उनकी पुलिस अधिकारियों से बैठक चल रही हैं। फिलहाल, कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है कि एनआईए ने पुलिस के साथ इस केस के संबंधित किन-किन बिंदुओ पर बातचीत की। बैठक पूर्ण रूप से गोपनीय रखा गया। इधर, हिंदू संगठनों ने रेलवे स्टेशन का ट्रैक जाम करा दिया। रेल गाड़ियों की आवागमन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। खोली दुकानों पर तोड़फोड़ की खबरें भी सामने आई। लेकिन, पुलिस के कड़े पहरे के बीच व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद किया गया।
हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के उपरांत सभी हिंद दल के नेताओं ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि 5 नवंबर को पंजाब बंद रहेगा। शनिवार सुबह पूरे पंजाब में हिंदू संगठन बाजार बंद कराने के लिए दो पहिया वाहनों पर निकल पड़े। अमृतसर में कई दुकानें खुली देख, गुस्साए हिंदू संगठनों ने वहां पर तोड़फोड़ की। हालांकि, बाजार बंद कराने वालों के साथ-साथ पुलिस का दस्ता भी साथ दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग की तरफ से कोई अप्रिय घटना न हों, इसके लिए वीडियोग्राफी भी कराई गई। लगभग पंजाब के सभी छोटे-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थान से लेकर गैर-सरकारी संस्थान बंद रहे।
7 दिन के लिए पुलिस न्यायिक हिरासत में भेजा गया
सुबह पुलिस ने कथित अपराधी संदीप सिंह उर्फ शैड़ी को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे 7 दिन के लिए पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इससे पूर्व गैंगस्टर तथा पाक समर्थित आतंकियों के इशारे पर पंजाब का माहौल खराब करने वाले कनाडा की धरती में छिपे लखबीर सिंह लंडा उर्फ हरिके ने एक सोशल मीडिया में पोस्ट डाली। उसमें लिखा था कि सुधीर सूरी की हत्या, उसके इशारे पर हुई। उसने सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी ली। इसलिए, इस केस में एनआईए टीम अमृतसर पहुंची। वहां से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए।
खालिस्तानी पहलू की जांच कर रही है पुलिस
पुलिस विभाग के शीर्ष सूत्रों से पता चला है कि इस केस को लेकर पुलिस तथा खुफिया एजेंसी खालिस्तानी पहलू पर भी जांच कर रही हैं। क्योंकि, दिन भर हत्या करने वाले के खालिस्तान समर्थकों के साथ संबंध होने की सोशल मीडिया में कई वीडियो खूब तेजी से वायरल हुई। सूत्रों से पता चला है कि इनकी कापीयां, एजेंसी तथा पुलिस ने अपने पास रख ली। उनकी जांच कराई जा रही हैं। पता लगाया जा रहा है कि सूरी हत्याकांड में कौन-कौन लोग शामिल रहें, किन-किन का हाथ हो सकता है, ताकि तय तक पहुंच कर, उन्हें इस केस में नामजद किया जा सके। फिलहाल, प्राथमिकी में अभी तक संदीप सिंह का नाम ही दर्ज हैं। इधऱ, पुलिस के बड़े अधिकारी इस केस से संबंधित कुछ खास बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।
माहौल खराब न हों, पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां कर रही साथ-साथ काम
हत्या के उपरांत, जिस प्रकार से सोशल मीडिया में खालिस्तान तथा गैंगस्टरों ने अपनी-अपनी पोस्ट डालकर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी लेनी शुरु कर दी। उससे प्रशासन तथा शासन हरकत में आ गया। डीजीपी पंजाब ने आदेश जारी कर दिया कि सोशल मीडिया में अफवाह तथा नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियों एक-दूसरे के साथ तालमेल बनाकर काम कर रही हैं। अब तक पुलिस ने पाकिस्तान में बैठा खालिस्तानी आतंकी गोपाल चावला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।