स्मगल किया 423 ग्राम सोना हवाई अड्डा से बरामद…..दुबई से ट्राली सूटकेस बैग में छिपाकर लाया था तस्कर

एसएनई न्यूज़.अमृतसर/चंडीगढ़।

श्री गुरु रामदास हवाई अड्डा  अमृतसर में तैनात कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से स्मगल किया 423 ग्राम सोना (21,21,345) लाख रुपए पकड़ा । इस बात की पुष्टि कस्टम विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर बलबीर सिंह मांगट ने की।

पता चला है कि दुबई से एक निजी फ्लाइट से सफर करने वाला तस्कर दिल्ली का रहने वाला है। कस्टम विभाग ने सोना कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि कस्टम विभाग की जांबाज टीम कई बार विदेश से स्मगल किया जाने वाले सोना बरामद कर चुके है। हर बार सोने की खेप बचाने वाले तस्कर अलग-अलग तरीका अपनाते है, जबकि कस्टम विभाग इनकी नापाक कोशिश को ध्वस्त कर ही देता है।   

100% LikesVS
0% Dislikes