इस वक्त की सबसे बड़ी खबर…मजीठिया की जमानत याचिका खारिज जेल भेजा गया

ड्रग केस के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 23 फरवरी तक दी थी राहत

एसएनई न्यूज़.नितिन धवन/चंडीगढ़।

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है कि शिअद के शीर्ष नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने जमानत याचिका रद्द कर दी। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। ड्रग केस में अंतरराष्ट्रीय तस्करों के साथ संबंध होने की वजह से मोहाली में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया। आरोप थे कि मजीठिया ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए , नशा तस्करों को पंजाब में ड्रग सप्लाई करने में पूरा सहयोग दिया था। इस मामले में एसआईटी पूरे साक्ष्य अदालत में पेश किए थे। इस मामले को लेकर मजीठिया की आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ने वाली है।

इससे पूर्व देश की सर्वोच्च न्यायालय ने राजनीतिक हवाला देते हुए 23 फरवरी तक राहत दी थी। मजीठिया के खिलाफ पंजाब की मोहाली तथा पंजाब एंड हरियाणा की अदालत जमानत याचिका रद्द कर चुकी है। मजीठिया की अधिवक्ता टीम इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची। जस्टिस ने इस मामले को लेकर निर्वतमान कांग्रेस सरकार को फटकार लगाते कहा था कि चुनाव के समय इस प्रकार की कार्रवाई करना साफतौर पर संकेत देता है कि यह एक प्रकार से राजनीति तौर पर कानूनी कार्रवाई की गई। इसलिए मजीठिया को चुनाव प्रचार के लिए 23 फरवरी तक राहत दे थी। 

बताया जा रहा है कि इस केस की कानूनी रिपोर्ट मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय तस्कर, बिट्टू औलख, पिंदा, सतप्रीत सिंह सत्ता, जगजीत सिंह चहल, लाडी के साथ संबंध होने की बात बताई है।  

80% LikesVS
20% Dislikes