विकास कौड़ा/शम्मी शर्मा/चंडीगढ़।
पंजाब में कांग्रेस के लिए बड़ी बुरी खबर सामने आई है कि वह सत्ता में आने के लिए हिंदू चेहरे को नजरअंदाज कर रही है। जो इसके लिए बड़ी भूल हो सकती है। जाट-सिख चेहरे पर दांव खेलना कांग्रेस के लिए उल्ट पड़ सकता है। पंजाब में सबसे अधिक हिंदू मतदाता 38.94 फीसद, दलित मतदाता-31.94 फीसद, सिख मतदाता-19 फीसद, अन्य-10.57 फीसद है। उधर, पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अद्यक्ष राहुल गांधी रविवार लुधियाना में वर्चुयल बैठक के दौरान ऐलान कर सकते है। राहुल गांधी के इस फैसले पर सबकी नजरें टिकी है। अब देखना होगा कि कांग्रेस के लिए यह फैसला कितना कारगर साबित हो पाता है। यह आने वाले चुनाव-परिणाम से ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
दरअसल, पिछले समय भी कांग्रेस हाईकमान ने हिंदू चेहरे सुनील जाखड़ को नजरअंदाज कर एक दलित चेहरे को पंजाब की सीएम बना दिया। इस दर्द के बारे बयां करते जाखड़ ने कहा था कि पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के उपरांत हाईकमान ने सीएम चेहरे के लिए वोटिंग कराई। उसमें 42 विधायकों ने जाखड़ के समर्थन में मत किया, जबकि दलित चेहरा चन्नी को सिर्फ 2 विधायकों ने ही मत दिया। इससे एक बात तो साफ साबित हो जाती है कि कांग्रेस पंजाब में जानबूझकर हिंदू चेहरे को नजरअंदाज कर रही है।
उसकी मंशा है कि किसी प्रकार से पंजाब में जाट सिख तथा दलित मत हासिल कर दोबारा सत्ता हासिल कर ली जाए। जबकि, सूत्रों से मिली पक्की खबर के मुताबिक कांग्रेस के लिए इस प्रकार गेम प्लान उसके लिए उलट जा सकता है। इस बार पंजाब का हिंंदू मतदाता हर राजनीति दल के लिए अहम मत होगा। इसलिए, पंजाब की अन्य राजनीतिक पार्टियों ने हिंदू मत हासिल करने के लिए उनके धर्मिक स्थल पर जाकर अपनी समीपता बढ़ाई। फिलहाल, यह तय नहीं है कि हिंदू मत किस राजनीति पार्टी को अपना समर्थन देता है।
इतना जरुर तय है कि जिस पार्टी को हिंदू मतदान अधिक संख्या में पड़ गया, उसके लिए पंजाब की सत्ता हासिल करना आसान हो जाएगा। फिलहाल, कांग्रेस इस समय हिंदू मतदाता को खुश करने के लिए कुछ खास नहीं कर पाई। पंजाब संगठन से लेकर पार्टी में कोई बड़ा हिंदू चेहरा को अवसर नहीं दिया गया। सिर्फ वह अभी तक जाट-सिख तथा दलित मत को हासिल करने की फिराक में लगी है। शायद, यह उसके चुनाव में बड़ी भूल साबित हो सकती है। पंजाब का इतिहास रहा है कि शहरी क्षेत्र में जिस पार्टी ने हिंदू वोट को खुश किया, उस पार्टी को काफी संख्या में सीट मिली।