हेलीकॉप्टर को दो-बार रोकने से भड़के सीएम चन्नी……कहा- मैं प्रदेश का सीएम हूं, कोई आतंकी नहीं 

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पंजाब प्रदेश के निर्वतमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का सोमवार वाले दिन दो बार हेलीकॉप्टर की उड़ान भरने से रोक दिया गया। भड़के सीएम ने कड़ी प्रतिक्रिया देते कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री है , कोई आतंकी नहीं है। सुबह होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ से आदमपुर के लिए उड़ान भरनी चाही तो पीएम दौरे की वजह से सीएम चन्नी को अनुमति नहीं मिल पाई। जिसके बाद उन्हें सड़क मार्ग के माध्यम से रैली में शामिल होने के लिए जाना पड़ा। 

अब समाचार मिल रहा है कि चन्नी को दूसरी बार सुजानपुर से उड़ान भरने से पूर्व अनुमति नहीं मिली। चन्नी की प्रतिक्रिया का जवाब देते भाजपा ने कहा कि इसमें किसी प्रकार से राजनीति नहीं करनी चाहिए। पीएम दौरे की वजह से हवाई उड़ान नो जोन घोषित कर रखा है। इससे पहले पीएम ने जवाब देते कहा था कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे , उन्हें भाजपा ने पीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया था। पठानकोट से हिमाचल-प्रदेश चुनाव के लिए  हेलीकॉप्टर में जाना था तो राहुल गांधी के दौरे की वजह से उन्हें भी नहीं अनुमति मिली थी। 

बताया जा रहा है कि सीएम चन्नी एक घंटा बाद अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाने की मंजूरी दे दी थी, जबकि चन्नी ने इस मामले को लेकर राजनीति रंगत दे दी। 

100% LikesVS
0% Dislikes