अमरूद बाग घोटाले से जुड़ी बड़ी UPDATE…….शिकायतकर्ता पर कौन डाल रहा दबाव, इस पत्र में कहीं बड़ी बात

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 


अमरूद बाग घोटाले मामले में शिकायतकर्ता सतनाम सिंह दाऊ ने सीएम भगवंत मान और चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर केस को कमजोर किए जाने की बात कही है।
सतनाम दाऊ पंजाब अगेंस्ट करप्शन संस्था के अध्यक्ष हैं और उन्होंने इस मामले में शिकायत और सबूत दिए थे। इस मामले में पिछले दिनों दो आईएएस और प्रॉपर्टी कारोबारी के घर से ईडी ने 3.89 करोड़ जब्त किए थे।


मोहाली के गांव बाकरपुर में अधिगृहीत जमीन में अमरूदों के बगीचे दिखाकर करोड़ों रुपये हड़पे गए थे। ये घोटला लगभग 137 करोड़ रुपये का है। कुछ दिन पहले ईडी ने फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर इस राजेश धीमन और पंजाब एक्साइज कमिश्नर वरुण के घर पर छापामारी कर इस घोटाले से जुड़े साक्ष्य और पूछताछ की थी। 30 जनवरी को मामले में पंजाब विजिलेंस ने बागवानी विकास अधिकारी जसप्रीत सिंह सिद्धू को गिरफ्तार किया था।  

100% LikesVS
0% Dislikes