नितिन धवन.चंडीगढ़।
आप के लिए शर्म से डूबने की बात सामने आई हैं। क्योंकि, नशा को समाप्त करने का दावा करने वाली पार्टी के वरिष्ठ वर्कर ही नशा बेचकर पंजाब की जवानी को डूबा रहे हैं। ताजा उदाहरण असम से सामने आया हैं। वहां पर आम आदमी का वरिष्ठ कार्यकर्ता 850 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार हुआ। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पकड़ा गया कथित अपराधी अमृतसर के आप विधायक एवं पंजाब कैबिनेट मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर का काफी निकटतम हैं। कथित अपराधी की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ बब्बू गरीब के तौर पर हुई।
भाजपा ने कसा तंजभाजपा पंजाब ने आरोपी की गिरफ्तारी और बरामद नशा सामग्री की फोटो ट्वीट करते हुए तंज कसा कि बदलाव की बड़ी-बड़ी डींगे मारने वाले आज स्वयं ही बड़े स्तर पर नशा बेच रहे हैं। बता दें कि पंजाब पुलिस प्रदेश में नशा तस्करी की चेन तोड़ने और लोगों में सुरक्षा की भावना जगाने के लिए प्रतिबद्ध एवं प्रयासरत है।
निज्जर की हो रही किरकिरी
बड़ा मामला सामने आने के बाद राजनीति में निज्जर की काफी किरकिरी हो रही हैं। विपक्षी पार्टियों को अब आप को घेरने का अवसर मिल गया। चर्चा इस बात की खूब चल रही हैं कि क्या अब केजरीवाल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने मंत्री के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन ले पाएंगे या फिर उसे भुला ही दिया जाएगा।
विधायक के कई क्षेत्र में बिक रहा नशा, पुलिस खामोश
सूत्रों से इस बात का भी पता चला है कि विधायक एवं वर्तमान सरकार के कैबिनेट मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर के क्षेत्र अधीन कई ऐसे जगह है, यहां पर नशा सरेआम बिक रहा हैं। पुलिस तक दबिश नहीं दे पाती। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस को भी राजनीति दबाव हैं। इससे एक बात साफ स्पष्ट हो जाती है कि वर्तमान सरकार के कुछ विधायक एवं मंत्री नशा तस्करों को अंदर खाते पनाह दे रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रदेश के मुखिया एवं पार्टी के संयोजक , बड़ा मामला सामने आने के उपरांत क्या बड़ी कार्रवाई कर पाती हैं।