अमृतसर ब्रेकिंग——मोटी रिश्वत खाकर सरकारी जमीन की गिरदावरियां बदलते थे 3 पटवारी, बना रखा था 9 लोगों के साथ मिलकर गैंग, विजिलेंस ने पकड़ा 5 को रंगेहाथ

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर/चंडीगढ़।

प्रदेश की सत्ता में ईमानदारी का दावा करने वाली आम आदमी की सरकार हैं, जबकि, वर्तमान में भी पुराने घूस खाने वाले सरकारी बाबू अभी तक सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। लेकिन, एक बात तो जरुर सरकार की अच्छी कहनी पड़ेगी कि उसने रिश्वत को पूर्ण रूप से सरकारी विभागों में समाप्त करने के लिए विजिलेंस विभाग को सतर्क कर रखा हैं। इसी क्रम के तहत अमृतसर के 3 पटवारियों सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया हैं। पकड़े गए कथित अपराधियों के खिलाफ आरोप है कि मोटी रिश्वत लेकर सरकारी जमीन की गिरदावरियां बदलते थे। विजिलेंस ने ट्रेप लगाकर बुधवार की देर सायं रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत की मांग की जा सकती हैं। बताया जा रहा है कि कुल 12 लोग इस गैंग भी शामिल हैं, जबकि , गिरफ्तारी 5 की हो चुकी हैं। शेष फरार बताए जा रहे हैं। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी निरंतर जारी हैं। 

विजिलेंस ब्यूरो कार्यालय के सरकारी अधिकारी के मुताबिक, उन्हें विशेष सूचना मिली थी कि राजस्व विभाग में कार्यरत 3 पटवारी एवं निजी लोगों सहित कुल 9 लोग सरकारी जमीन की गिरदावरियां बदलने का कार्य करते हैं। उक्त गैंग के सरगना 3 पटवारी हैं, निजी लोगों से मोटी रिश्वत लेकर गलत काम करते हैं। शिकायतकर्ता को इनके पास भेजकर, रिश्वत लेते वक्त रंगेहाथ मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। 

यह था पूरा मामला

विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में विजीलैंस ब्यूरो को शिकायतकर्ता सुक्खा सिंह निवासी कमीरपुरा ज़िला अमृतसर ने शिकायत की थी। शिकायत की पड़ताल के उपरांत पाया गया ब्रिजनेव सिंह, हरशेर सिंह, रमनदीप कौर पत्नी हरशेर सिंह, रिम्पलजीत कौर पत्नी ब्रिजनेव सिंह वासी गाँव कोटली कोरोटाना ज़िला अमृतसर हाल निवासी होली अस्टेट, अमृतसर, सुखजीत सिंह, उसके पुत्र प्रभदीप सिंह और रवदीप सिंह निवासी गाँव जगदेव खुर्द ज़िला अमृतसर, बलजीत कौर निवासी गाँव कल्लोमाहल ज़िला अमृतसर, सुखदेव सिंह निवासी गाँव कल्लोमाहल ज़िला अमृतसर और इनके साथ मिलकर उक्त गलत रिपोर्टें दर्ज कराते हैं। इनका सहयोग राजस्व विभाग के सेवामुक्त पटवारी दलबीर सिंह निवासी करतार नगर, छेहरटा, अमृतसर, रणजीत सिंह पटवारी निवासी मोहल्ला गोपाल नगर ज़िला अमृतसर और लखबीर सिंह पटवारी निवासी गाँव बल्ल लबे दरिया ज़िला अमृतसर करते हैं। इनके खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 और आईपीसी की धारा 420, 465, 466, 468, 471, 120-बी के अंतर्गत विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर में मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। 

67% LikesVS
33% Dislikes