वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
कनाडा में हिंदू समुदाय एकजुट हो गए हैं। यहां के हिंदू संगठनों ने आतंकी पन्नू के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई हैं। उन्होंने देश की सरकार से नफरत फैलाने वाले आतंकी पन्नू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। उधर, कनाडा के रक्षा मंत्री ने बयान जारी कर कहा कि किसी को कनाडा में नफरत फैलाने नहीं दिया जाएगा। देश में हर धर्म के लोगों के रहने की अनुमति हैं।
जानकारी के मुताबिक, कनाडा में काफी संख्या में भारतवंशी हिंदू समुदाय के लोग रहते है। पिछले दिनों आतंकी पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि कनाडा में रहने वाले हिंदुओं की जगह भारत है। कनाडा में सिर्फ खालिस्तानी या फिर सिखों को ही रहने का अधिकार है। कनाडा छोड़ कर भारत चले जाए।
उधर, कनाडा सरकार की पूरे विश्व बिरादरी में किरकिरी होने के उपरांत पन्नू को नसीहत दी कि वह उनके देश के मामले में हस्तक्षेप नहीं करें, क्योंकि, इस देश में हर जाति के लोगों के लिए जगह है, हर किसी के साथ मिलकर रहने की अनुमति हैं। जानकार इसे भारत की कूटनीति का हिस्सा भी बता रहे हैं। जिस वजह से कनाडा सरकार हर कदम फूंक-फूंक कर रखी रही हैं।