आतंकी रिंदा बौखलाया—– पाकिस्तानी से भेजी ईमेल के माध्यम से सरेआम पुलिस को धमकाया कि फरार साथियों के परिजनों को तंग करना बंद करे, बोला—नहीं छिपे है पुलिस अधिकारियों के ठिकाने एवं पते

चेतावनी—-भुगतना होगा गंभीर परिणाम , पुलिस एवं एजेंसी जांच-पड़ताल में जुटी

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

पाकिस्तान में बैठा खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा बौखला गया है। ताजा प्रमाण एसआई दिलबाग सिंह की हत्या की साजिश में विफल रहने के उपरांत आया। रिंदा ने एक वेब चैनल को भेजी ईमेल के माध्यम से पंजाब पुलिस को सरेआम धमकी देते कहा कि हमारे फरार साथियों के परिजनों को परेशान करना बंद करे। हमसे पुलिस अधिकारियों के पता ठिकाना उनसे छिपे नहीं हैं। पुलिस को इसका खतरनाक नतीजा भुगतना पड़ेगा।


दिल्ली दरबार के पीछे लगकर अपना नुकसान न कर लें   
रिंदा ने यह भी कहा कि पुलिस वाले कहीं दिल्ली दरबार के पीछे लगकर अपना नुकसान न कर लें। ईमेल में लुधियाना पुलिस के सीआईए स्टाफ-2 के किसी अधिकारी से बातचीत का जिक्र भी है। दूसरी तरफ, कार में बम लगाने के आरोपी दीपक ने पूछताछ में कई राज उगले हैं। आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों पर सिम बेचने वाले एक अन्य साथी का नाम भी बताया है।


आरोपी दीपक लुधियाना भी रुका था
विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि आरोपी दीपक घटना के बाद कुछ दिनों तक अपने साथी सहित लुधियाना में भी रुका था। आशंका इस बात की जताई जा रही है कि कनाडा बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा का अगला निशाना पुलिस की इमारतें और अधिकारियों के पते हैं। लखबीर पर अपने गुर्गों के जरिये डॉक्टर, कलाकार और कारोबारियों से रंगदारी मांगने का आरोप है। अगस्त 2021 में पुलिस ने लखबीर के गुर्गे प्रीत सेखों को काबू किया था। सेखों ने ही लखबीर के रंगदारी के धंधे का राज खोला था। 

100% LikesVS
0% Dislikes