आप सरकार का बड़ा झूठ आया सामने—-हेलिकॉप्टर शेयरिंग का कोई समझौता किया ही नहीं,आरटीआई में हुआ बड़ा खुलासा

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

पंजाब सरकार के हेलीकॉप्टर समझौते का झूठ सामने आ गया है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) में इस झूठ का बड़ा खुलासा हुआ।
आरटीआई के मुताबिक, पंजाब ने कभी किसी राज्य के साथ हेलिकॉप्टर शेयरिंग का कोई समझौता किया ही नहीं है, जबकि अगस्त महीने में जब हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पंजाब के हेलिकॉप्टर से हांसी पहुंचे तो सवाल खड़े होने पर आप ने अन्य राज्यों के साथ हेलिकॉप्टर सांझा करने को लेकर समझौता होने की बात कही थी, लेकिन आरटीआई से आप के इस झूठ का पर्दाफाश हो गया है।


आरटीआई में सच आया सामने
मानसा के आरटीआई कार्यकर्ता मानिक गोयल ने पंजाब के सिविल एविएशन विभाग में मामले से संबंधित एक आरटीआई दायर की थी। जिसमें उन्होंने पंजाब के अन्य राज्यों के साथ हेलिकॉप्टर साझा करने के समझौते की कॉपी मांगी। जवाब मिलने पर खुलासा हुआ कि पंजाब ने कभी किसी राज्य के साथ हेलिकॉप्टर शेयरिंग का कोई समझौता किया ही नहीं है, इसलिए कॉपी उपलब्ध नहीं कराई जा सकती।

झूठ पर उठे सवाल
अब सवाल खड़े हो गए हैं कि जब कोई समझौता ही नहीं है ताे फिर पंजाब की आप सरकार हरियाणा के नेता को सरकारी हेलिकॉप्टर इस्तेमाल की मंजूरी किस आधार पर दे रही है। विपक्ष भी सवाल खड़े कर चुका है कि हरियाणा के डिप्टी सीएम पंजाब के हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किस आधार पर कर रहे हैं। इसके जवाब में आप के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने ट्वीट करके पंजाब का अन्य राज्यों के साथ हेलिकॉप्टर शेयरिंग का समझौता होना बताया था।

100% LikesVS
0% Dislikes