एनआईए का बड़ा खुलासा….यह है, देश के सबसे बड़े दुश्मन…..कनाडा में जी रहे ऐश की जिंदगी, पंजाब के खिलाफ रच रहे साजिश, जानकारी साझा करने के लिए जारी किया यह नंबर

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।

भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी-गैंगस्टर का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए 11 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी की है।इनमें पहले नंबर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का साथी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ है।वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का मास्टरमाइंड है। दूसरे नंबर पर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई का नाम है।

इन दोनों के अलावा लिस्ट में अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला, दरमन सिंह, लखबीर सिंह उर्फ लांडा, दिनेश शर्मा उर्फ गांधी, नीरज उर्फ पंडित, गुरपिंदर सिंह, सुखदूल सिंह, गौरव पटियाल उर्फ सौरभ और दलेर सिंह शामिल हैं। NIA का कहना है इन पर भारत में हत्या, फिरौती के अलावा पाकिस्तान की शह पर देश विरोधी अपराधी करने का आरोप है। इनमें से अधिकतर कनाडा में छुपे हुए हैं। NIA ने इनके बारे में किसी तरह की जानकारी होने पर वाट्सएप नंबर +917290009373 जारी किया है।

आराम की जिंदगी जी रहे गैंगस्टर


NIA के सूत्रों के मुताबिक जिन 11 गैंगस्टरों के फोटो जारी किए हैं, उनमें 7 अपराधी A-श्रेणी के हैं। सभी अपराधी कनाडा में ऐश्वर्या की जिंदगी जी रहे हैं। अब यह सभी खालिस्तानियों के साथ मिलकर वहीं से युवाओं को बरगला कर उन्हें अपराध की दुनिया में धकेल रहे हैं।


कनाडा में 9 आतंकी संगठन सक्रिय


सूत्रों के मुताबिक कनाडा की धरती से 9 अलगाववादी संगठन सक्रिय हैं। वे भारत विरोधी काम कर रहे हैं। इनमें सिख फॉर जस्टिस, खालिस्तान टाइगर फोर्स, वर्ल्ड सिख ऑर्गेनाइजेशन, बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान टाइगर फोर्स भी शामिल हैं। इन संगठनों के मोस्ट वांटेड आतंकियों और आतंकी संगठनों से आपसी संबंध बताए जा रहे हैं।

75% LikesVS
25% Dislikes