एसजीपीसी अध्यक्ष का एतराज—-बोले, VIP बनकर सीएम मान गोल्डन टेंपल पहुंचे थे

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

पंजाब के CM भगवंत मान का परिवार के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर गोल्डन टेंपल में VIP बनकर आने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने एतराज जताया है। SGPC के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने इसे निंदनीय कहा। वहीं विपक्ष भी इस पर सीएम को घेरने की तैयारी में है।


गौरतलब है कि रविवार को गोल्डन टेंपल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश पर्व मनाया गया था। जिसमें शाम के समय मुख्यमंत्री भगवंत मान, अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर और परिवार के साथ यहां पहुंचे। VIP मूवमेंट के चलते पुलिस ने गोल्डन टेंपल की तरफ आने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया था और गोल्डन टेंपल प्लाजा में भी संगत को सीएम के लिए रोक दिया गया। जिस पर SGPC के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने एतराज जताया है।


प्रधान धामी ने कहा कि प्रकाश पर्व के मौके पर सीएम मान का वीआईपी बनकर आना निंदनीय है। नेताओं को गुरु घर में आम सिख की तरफ माथा टेकने आना चाहिए, ना कि तानाशाही तरीके से। सीएम मान के गोल्डन टेंपल पहुंचते समय रास्तों को और प्लाजा पर संगत को काफी लंबा समय रोका गया। पहला प्रकाश पर्व संगतों के लिए अहम था और सभी गुरु घर में नतमस्तक होने पहुंचे थे, लेकिन श्रद्धालुओं के साथ किया गया व्यवहार श्रद्धा को ठेस पहुंचाने वाला है।


सुल्तानपुर लोधी में भी हो चुका है ऐसा
उन्होंने कहा कि इससे पहले सुल्तानपुर लोधी में भी ऐसा ही हुआ था। जिसको देखते हुए अंतरिम कमेटी ने बैठक बुला फैसला लिया और राजनेताओं से अपील की गई कि गुरु घरों में नतमस्तक होने के मौके पर संगत को परेशान ना किया जाए। सीएम भगवंत मान को श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली हरकत नहीं करनी चाहिए।

100% LikesVS
0% Dislikes