वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
कनाडा में भारतवंशी पंजाबी युवक जिंदा जल गया। बताया जा रहा है कि मृतक कार में सवार था। हादसा ट्राले से टक्कर की वजह से हुआ। मृतक की पहचान 27 वर्षीय गुरशिंदर सिंह , पीछे से जिला कपूरथला के तौर पर हुई है।
मृतक के स्वजन ने जानकारी देते बताया कि वह सहपरिवार सहित कनाडा में रह रहा था। आज कार में सवार होकर घर आ रहा था। रास्ते में उसकी कार को एक ट्राला चालक ने टक्कर मार दी। टकराने के बाद कार में आग लग गई। कार में जिंदा जलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्वजनों के मुताबिक,गुरशिंदर सिंह का कनाडा में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बताया कि सोमवार को गुरशिंदर सिंह ने पासिंग आउट के बाद कनाडा पुलिस में नौकरी ज्वाइन करनी थी। इस हादसे से जहां परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है, वहीं कपूरथला के गांव भदास में शोक की लहर है।