कांग्रेस में फिर से उठे बगावती सुर- विधायक सुरजीत धीमान ने सिद्धू को सीएम चेहरा बनाने की रखी मांग

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।


पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। हाईकमान ने इस मसले को सुलझाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। मगर, उसकी कोशिशें पर पानी फिरता साफ नजर आ रहा है।  पंजाब के कांग्रेसी नेताओं में बगावती सुर शुरु हो गए। इनमें पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के समर्थक विधायक सुरजीत धीमान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि वह 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव कैप्टन के नेतृत्व में नहीं लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने मांग की है कि आलाकमान को कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाना चाहिए।

अमरगढ़ से कांग्रेस विधायक धीमान का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब काफी दिनों से कांग्रेस में मची कलह ठंडी पड़ी हुई थी। धीमान सिद्धू के करीबी हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मुहिम में सिद्धू के साथ ही वह भी जुटे थे। नेतृत्व परिवर्तन को लेकर देहरादून में हरीश रावत से मिलने वालों में भी धीमान शामिल रहे हैं। धीमान ने अपने इस बयान को लेकर यह भी कहा है कि वह जो भी कहते हैं उससे मुकरते नहीं हैं।

50% LikesVS
50% Dislikes