कानून व्यवस्था को ठेंगा……विदेश से रंगदारी मांगने का आया फोन, बोला मैं, अर्शदीप डल्ला बोल रहा हूं, धमकी देकर व्यापारी से मांगे 2 करोड़

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।   

पंजाब की कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाया जा रहा हैं। इस बात का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि विदेश से फोन कर व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा रही हैं। गैंगस्टरों का नेटवर्क ध्वस्त करने का दावा करने वाली पंजाब के हाथ खाली हैं। मामला, पंजाब के एक क्षेत्र में रहने वाले खुशहाल व्यापारी से जुड़ा हैं। उसे आतंकी डल्ला ने फोन पर धमकी देकर 2 करोड़ की रंगदारी की मांग की गई। फिलहाल, मामला पुलिस के संज्ञान में आ चुका हैं। पुलिस ने हर पहलू पर जांच आरंभ कर दी। बता दें कि पिछले एक वर्ष से कई व्यापारियों से विदेश से फोन कर रंगदारी की मांग की गई।

आतंकी की धमकी, व्यापारी घबराया बोला- पैसे न दिए तो अपना बचाव करनावायरल हुए ऑडियो में आरोपी ने कहा- तुमने मेरा फोन नंबर ब्लॉक क्यों किया। पीड़ित ने कहा- मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। जिसके बाद आरोपी ने फिरौती की मांग की। जिस पर पीड़ित ने कहा- वह इतने लायक नहीं हैं कि फिरौती दे पाएं। परिवार का रोटी पानी मुश्किल से चल रहा है। आतंकी ने इस पर जवाब दिया कि उसे पता है कि किसके पास पैसा है और किसके पास पैसा नहीं।


अर्श पर हत्या, फिरौती, अपहरण सहित कई केस हैं दर्ज


गैंगस्टर और खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) ऑपरेटिव अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया था। पंजाब के मोगा से कनाडा में जाकर छिपे अर्श के खिलाफ देश-विदेश में हत्या, जबरन वसूली और जघन्य अपराधों के अलावा आतंकी गतिविधियों में भी लिप्त पाया गया। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार वर्तमान में कनाडा में रह रहे अर्श के तार KTF से जुड़े हुए हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes